Arthritis : अर्थारइटिस के मरीजों का ऐसा होना चाहिए डाइट प्लान, कम होगा यूरिक एसिड

Uric Acid Diet Chart in Hindi: शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने से कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इसके बढ़ने से किडनी की समस्या, हाथ पैरों में झनझनाहट, मांसपेशियों में सूजन, टखनों, कमर, गर्दन, घुटनों जैसे अन्य जोड़ों में दर्द हो सकता है। आइये जानते हैं कैसे यूरिक एसिड को कम कर सकते हैं -

Uric Acid Food List: यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या खाएं और क्या न खाएं?

Uric Acid Control Diet Chart in Hindi: कोलेस्ट्रोल और ब्लड शुगर की तरह यूरिक एसिड भी खून में पाया जाने वाला एक हानिकारक पदार्थ है, जिसके कारण स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आजकल बहुत से लोग जोड़ों के दर्द जैसी बीमारियों से परेशान हैं। रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा का बढ़ना इन बीमारियों का मुख्य कारण हो सकता है। आपके द्वारा खाए जाने वाले कुछ खाद्य पदार्थों के कारण यह गंदा पदार्थ रक्त में जमा हो जाता है।

यद्यपि यूरिक एसिड गुर्दे द्वारा फ़िल्टर किया जाता है और मूत्र में उत्सर्जित होता है, यह पत्थरों नामक ठोस क्रिस्टल के रूप में जमा नहीं होता है। इसकी वजह से आपको रूमेटाइड आर्थराइटिस हो सकता है, जिससे जोड़ों में तेज दर्द होता है। अगर आप भी बढ़े हुए यूरिक एसिड से परेशान हैं तो इसे कंट्रोल करने के लिए डाइट चार्ट (Uric Acid Control Diet Chart in Hindi) फॉलो करना आपके लिए बेहद जरूरी है।

क्या होता है जब यूरिक एसिड बढ़ जाता है? - What Happens if Uric Acid Is High?

हाई यूरिक एसिड स्तर (6.8 mg/Dl से ऊपर), जिसे मेडिकल टर्म में हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है। इससे गाउट नामक बीमारी हो सकती है जो दर्दनाक जोड़ों का कारण बनती है जिसमें यूरेट क्रिस्टल जमा हो जाते हैं। यह आपके ब्लड और मूत्र को अम्लीय बना सकता है। हार्वर्ड हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूरिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए आपको निम्नलिखित उपायों को आजमाना चाहिए।

End Of Feed