शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
Uric Acid Ke Lakshan Aur Bachav: शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ना बहुत खतरनाक हो सकता है। लेकिन अगर इसके लक्षणों को समय रहते पहचान लिए जाए तो इससे आसानी से बचा जा सकता है और समय रहते स्थिति को गंभीर होने से भी रोका जा सकता है।
Uric Acid Ke Lakshan Aur Bachav
Uric Acid Symptoms And Prevention In Hindi: हमारी दिनचर्या और सेहत पर यूरिक एसिड का सीधा प्रभाव पड़ सकता है। जब शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है, तो यह जोड़ों में दर्द, थकान और मूत्र संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। लंबे समय तक इसे नजरअंदाज करने से गठिया (गाउट) जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जो चलने-फिरने और सामान्य जीवन के कामों को मुश्किल बना देती हैं। यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ स्तर न केवल शारीरिक समस्याएं लाता है, बल्कि किडनी स्टोन और अन्य बीमारियों का भी खतरा बढ़ा सकता है।
ऐसे में शुरुआती लक्षणों को पहचानना और समय पर कदम उठाना बेहद जरूरी है। सही समय पर इलाज और जीवनशैली में सुधार से न केवल इसे मैनेज किया जा सकता है, बल्कि लंबे समय में होने वाले दुष्प्रभावों से भी बचा जा सकता है।इस लेख में हम यूरिक एसिड के बढ़ने के लक्षण और इससे बचाव के लिए सरल उपाय लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आपको स्वस्थ और एक्टिव जीवन जीने में मदद मिलेगी।
यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण - Symptoms Of High Uric Acid In Hindi
1. जोड़ों में दर्द और सूजन: खासकर पैरों के अंगूठे में दर्द और सूजन महसूस होना।
2. लाल और गर्म त्वचा: प्रभावित क्षेत्र की त्वचा लाल हो सकती है और गर्माहट महसूस हो सकती है।
3. पेशाब संबंधी समस्याएं: पेशाब करते समय जलन या दर्द होना।
4. थकान और कमजोरी: सामान्य से अधिक थकान और सुस्ती महसूस करना।
5. भूख में कमी: भूख का कम होना और पेट असहज लगना।
यूरिक एसिड बढ़ने के कारण - Causes Of High Uric Acid In Hindi
यूरिक एसिड बढ़ने का मुख्य कारण खराब खानपान और असंतुलित आहार है। अगर आप प्यूरीन से भरपूर चीजें जैसे रेड मीट, समुद्री भोजन और शराब का अधिक सेवन करते हैं, तो यूरिक एसिड बढ़ सकता है। इसके अलावा, शरीरिक रूप से एक्टिव न रहना, मोटापा और जेनेटिक प्रवृत्ति भी इसके मुख्य कारणों में शामिल हैं।
इस के अलाव कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और खराब किडनी फंक्शन भी यूरिक एसिड के बढ़ने का कारण बन सकती हैं। कुछ दवाइयों का लंबे समय तक उपयोग भी इसे बढ़ा सकता है।
हाई यूरिक एसिड से बचाव कैसे करें - How To Prevent High Uric Acid In Hindi
- खाने-पीने पर ध्यान दें: ऐसे फूड खाएं जिनमें प्यूरीन कम हो। रेड मीट, बीयर और सीफूड से बचें।
- पानी अधिक पिएं: रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि यूरिक एसिड शरीर से बाहर निकल सके।
- व्यायाम करें: नियमित व्यायाम से वजन कंट्रोल रखें और शरीर को एक्टिव बनाएं।
- शराब और सॉफ्ट ड्रिंक से परहेज करें: ये चीजें यूरिक एसिड को बढ़ा सकती हैं।
- डॉक्टर की सलाह लें: अगर यूरिक एसिड का स्तर अधिक है, तो डॉक्टर से परामर्श करें और उनके दिए गए उपचार को फॉलो करें।
बढ़े हुए यूरिक एसिड को मैनेज कैसे करें - How To Manage High Uric Acid In Hindi
अगर किसी व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक बढ़ी हुए है, तो इसे मैनेज करने के लिए नियमित जांच बेहद जरूरी है। डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों का सही समय पर सेवन करें और अगर जरूरत हो तो किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें। प्रभावित जोड़ों को आराम दें और उन पर अधिक दबाव न डालें। तनाव को मैनेज करें और रोजाना पर्याप्त नींद लें। ये छोटी-छोटी आदतें यूरिक एसिड को नियंत्रित रखने में मददगार साबित हो सकती हैं।
यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ स्तर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, लेकिन इसे सही आहार और जीवनशैली से आसानी से मैनेज किया जा सकता है। अगर आपको इसके लक्षण महसूस हों, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सही समय पर इलाज और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर आप यूरिक एसिड की समस्याओं से बच सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
भारत में चीन से निकले खतरनाक वायरस HMPV की चपेट में आए 3 बच्चे, डॉक्टर ने बताए बच्चों के लिए बचाव के टिप्स, पेरेंट्स को दी ये सलाह
कैंसर का मरीज बना देगा बालों की खूबसूरती बढ़ाने वाला ये काम, जानें कौन सा हेयर ट्रीटमेंट ले सकता है आपकी जान
हर बार लेट आते हैं पीरियड, खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान
हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन
आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited