शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है? क्या होते हैं शुरुआती लक्षण, डॉक्टर से जानें कब बन जाता है जोड़ों के दर्द की वजह

Why Does Uric Acid Increase In Body Symptoms In Hindi: शरीर में यूरिक एसिड बढ़ना एक खतरनाक स्थिति है, जो बढ़ती उम्र के साथ और भी गंभीर हो जाती है। इसकी वजह से लोगों को काफी दर्द और तकलीफ का सामना करना पड़ता है। यहां जानें यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है और हाई यूरिक एसिड के लक्षण।

Uric Acid Kyon Badhta Hai Lakshan In Hindi

Why Does Uric Acid Increase In Body Symptoms In Hindi: आजकल यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ रही है और हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रही है। यह विशेष रूप से उन लोगों में आम है जो गलत खानपान और व्यस्त जीवनशैली के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते। बढ़ा हुआ यूरिक एसिड केवल शारीरिक दर्द का कारण नहीं बनता, बल्कि यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को भी प्रभावित करता है। इससे चलने-फिरने, काम करने और यहां तक कि आराम करने में भी दिक्कत हो सकती है। बहुत से लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है, शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है (uric acid kyon badhta hai sharir me), यूरिक एसिड के लक्षण (uric acid ke lakshan) क्या होते हैं, और इसे मैनेज करने के आसान उपाय क्या हैं। आपके इन सवालों का जवाब जानने के लिए हमने अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद के इंटरनल मेडिसिन विभाग के जाने माने डॉ. धर्मेंद्र कुमार (MD Internal Medicine) से बात की से बात की। इस लेख में विस्तार से जानें यूरिक एसिड बढ़ने बारे में सबकुछ...

यूरिक एसिड क्या होता है - What Is Uric Acid In Hindi

मेडलाइन प्लस की मानें तो यूरिक एसिड एक ऐसा पदार्थ है जो हमारे शरीर में प्यूरिन नाम के प्राकृतिक तत्व के टूटने से बनता है। यह शरीर के लिए जरूरी होता है, लेकिन इसकी मात्रा संतुलित रहनी चाहिए। जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा सामान्य से अधिक हो जाती है, तो यह कई समस्याओं का कारण बन सकता है, जैसे जोड़ों का दर्द, गाउट, और किडनी में पथरी। रक्त में प्यूरीन की अधिक मात्रा को ही हाई यूरिक एसिड कहा जाता है।

Uric acid kyon badhta hai

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के मुख्य कारण - What Causes Uric Acid Increase In Body In Hindi

1. गलत खानपान

अगर आप ज्यादा मात्रा में रेड मीट, समुद्री भोजन, शराब, या सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन करते हैं, तो यह आपके शरीर में प्यूरिन का स्तर बढ़ा देता है, जिससे यूरिक एसिड ज्यादा बनता है।

2. शारीरिक गतिविधि की कमी

अगर आप ज्यादा समय बैठे रहते हैं या कोई एक्सरसाइज नहीं करते, तो मोटापा और यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है।

End Of Feed