Uric Acid : युवाओं में बढ़ रहा है यूरिक एसिड का लेवल, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें कंट्रोल

Uric Acid Control Tips in Hindi: यूरिक एसिड हमारे शरीर में एक तरह का वेस्ट होता है जो पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है। प्यूरीन युक्त खाद्य पदार्थ हमारे शरीर में यूरिक एसिड को बढ़ाते हैं। यूरिक एसिड की समस्या होने पर कई शारीरिक समस्याएं भी होती हैं। अगर आप भी यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं, तो कुछ उपचार के तरीकों को जानना जरूरी है।

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाए तो क्या होता है?

Uric Acid Problem In Youth: यूरिक एसिड बढ़ने की बीमारी क चपेट में युवा भी तेजी से आ रहे है। खानपान के प्रति बढ़ती लापरवाही और दिनों-दिन बिगड़ती दिनचर्या की वजह से युवाओं में तेजी से यूरिक एसिड की समस्या बढ़ रही है। इसके कारण 30 वर्ष की उम्र के युवाओं के अंदर भी जोड़ो के दर्द और शरीर मे जकड़न की समस्या आ रही है। डॉक्टर कहते हैं कि अगर समय रहते इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं किया गया तो यह गंभीर रूप ले सकती है।

चिकित्सकों का कहना हैं कि पैरों में सूजन, एड़ियों में दर्द, पांवों की गाठों में सूजन के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में यूरिक एसिड बढ़ जाने से असहनीय दर्द होने लगता है। दिल्ली में मैक्स अस्पताल के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बताते हैं कि यूरिक एसिड के लक्षण शुरूआत में नहीं दिखाई देते मगर पैरो से जुड़ी समस्या होने पर समझ में आता है कि व्यक्ति यूरिक एसिड के विकार से ग्रस्त है।

शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है?

End Of Feed