यूरिक एसिड के मरीजों के लिए जहर का काम करती हैं ये 5 चीज, AIIMS की डॉक्टर ने बताया जोड़ों के लिए खतरनाक

Uric Acid Me Kya Nahi Khana Chahiye In Hindi: जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड की समस्या है, या वह पहले से जोडों व घुटनों में दर्द और सूजन की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए कुछ फूड्स जहर के समान साबित हो सकते हैं। ऐसी इसलिए क्योंकि इनके सेवन से उनकी परेशानी कई गुणा बढ़ सकती है। यहां जानें यूरिक एसिड में क्या नहीं खाना चाहिए।

Uric Acid Me Kya Nahi Khana Chahiye In Hindi

Uric Acid Me Kya Nahi Khana Chahiye In Hindi

Uric Acid Me Kya Nahi Khana Chahiye In Hindi: आज के समय में रक्त में यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या बहुत आम हो गई है। यह समस्या बढ़ती उम्र के साथ अधिक देखने को मिलती है। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से जोड़ों में सूजन, जकड़न और गंभीर दर्द होता है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि रोज खाए जाने वाले कुछ फूड्स भी शरीर में यूरिक एसिड बढ़ाने में योगदान देते हैं। जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड की समस्या है, उन्हें इनसे सख्त परहेज करना चाहिए या बहुत सीमित मात्रा में इनका सेवन करना चाहिए। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और AIIMS दिल्ली की पूर्व डॉक्टर न्यूरोलॉजिस्ट प्रियंका सहरावत ने कुछ ऐसे फूड्स शेयर किए हैं, जिनका सेवन करने यूरिक एसिड के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यहां जानें कौन से हैं ये फूड्स...

शरीर में यूरिक एसिड कैसे बनता है?

डॉ. प्रियंका की मानें तो यूरीक एसिड का स्तर अधिक प्यूरीन के मेटाबॉलिज्म की वजह से होता है। इसकी वजह से ही यूरिक एसिड बनता है। प्यूरीन की मात्रा कुछ फूड्स में काफी अधिक पाई जाती है, जब आप इनका सेवन करते हैं तो फूड्स से प्यूरीन मेटाबॉलाइज होने के बाद रक्त में यूरिक एसिड बढ़ाने में योगदान देते हैं। लेकिन जब शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाता है, तो इसकी वजह से मुख्य रूप से 2 समस्याएं देखने को मिलती हैं, पहला गाउट (Gout), जो हाथ-पैर के जोड़ों में सूजन, या लालिमा के रूप में देखने को मिलता है। आमतौर पर यह पैर जोड़ों में अधिक देखा जाता है जैसे टखने, एड़ी और उंगलियों के जोड़।

हाई यूरिक एसिड की वजह से दूसरी जो समस्या देखने को मिलती है, वह है किडनी स्टोन। क्योंकि जब शरीर में यूरिक एसिड का स्तर अधिक बढ़ने लगता है, तो यह हमारी किडनी में जाकर जमा होने लगता है जिससे किडनी स्टोन की समस्या देखने को मिल सकती है। जब भी आपके शरीर में यूरिक एसिड का स्तर 8 या 9 को पार करता है, तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

हाई यूरिक एसिड में क्या नहीं खाना चाहिए - Foods To Avoid In High Uric Acid In Hindi

1. नॉनवेज फूड्स

अगर किसी व्यक्ति को हाई यूरिक एसिड की समस्या है तो उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि वे अपनी डाइट में लाल मांस, बीफ, पोर्क या भेड़ के मांस आदि का सेवन कम से कम करें। इनमें प्यूरिन की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो कि मेटाबॉलाइज होकर यूरिक एसिड में परिवर्तित हो जाती है।

2. कुछ वेजिटेरियन फूड्स

सभी तरह की दालें, बीन्स, चने, राजमा, पालक, ब्रोकली, शलजम और मशरूम आदि कुछ ऐसे वेज फूड हैं, जिनमें प्यूरिन की मात्रा अधिक होती है। अगर आप आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है, तो इनसे परहेज करने में ही समझदारी है। हालांकि, सीमित मात्रा में इनका सेवन कर सकते हैं।

3. अल्कोहल

शराब, बीयर और यहां तक कि वाइन का सेवन करने से भी शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ता है। ऐसे में जो लोग पहले से हाई यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह खतरनाक हो सकते हैं।

4. मीठे ड्रिंक्स

सभी तरह के शुगरी ड्रिंक्स जैसे सोडा, कोला, सॉफ्ट ड्रिंक्स, स्पोर्ट्स या एनर्जी ड्रिंक्स आदि भी यूरिक एसिड बढ़ाने में योगदान देते हैं।

5. हाई फ्रुक्टोज कोर्न सूप

अगर आप कॉर्न सूप पीने के शौकीन हैं तो आपको इससे बचना चाहिए। इनमें बेकरी आइटम्स का इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है, जो यूरिक एसिड बढ़ाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited