Urine Infection: यूरिन इंफेक्शन की समस्या होने पर दिखते हैं ये लक्षण, तुरंत कराएं इलाज
Urine Infection: यूरिन इंफेक्शन की परेशानी होने पर पेशाब करने के दौरान काफी ज्यादा असहज महसूस होता है। वहीं, कुछ स्थितियों में इसकी वजह से काफी थकान और कमजोरी महसूस होती है। यह परेशानी पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक हो सकता है। आइए जानते हैं यूरिन इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?
यूरिन इंफेक्शन के लक्षण
- यूरिन इंफेक्शन होने पर पेशाब के रंग में होता है बदलाव
- थकान और कमजोरी हो सकती है महसूस
- यूरिन इंफेक्शन होने पर पेशाब करते समय हो सकती है जलन
Urine Infection : यूरिन इंफेक्शन की परेशानी इन दिनों काफी तेजी से हो रही है। यह परेशानी न सिर्फ बड़ों को प्रभावित कर रही है, बल्कि कम उम्र के बच्चों को भी यूरिन इंफेक्शन की समस्या हो रही है। यह परेशानी पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक होती है। कुछ रिसर्च की मानें तो लगभग 50 फीसदी महिलाएं अपनी लाइफ में कभी न कभी यूरिन इंफेक्शन की परेशानी से ग्रसित होती हैं। कभी-कभी यूरिन इंफेक्शन होने पर महिलाएं इससे बेखबर रहती हैं। इसका कारण इसके लक्षणों के बारे में जानकारी न होना हो सकता है। आज हम आपको इस लेख में यूरिन इंफेक्शन के कुछ प्रमुख लक्षणों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में-
यूरिन इंफेक्शन के लक्षण
यूरिन इंफेक्शन की परेशानी होने पर आपके शरीर में कई तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं, जैसे-
पेशाब करते समय काफी जलन
यूरिन इंफेक्शन की परेशानी होने पर महिलाओं को पेशाब करने के दौरान काफी तेज जलन महसूस हो सकता है। अगर आपको भी यूरिन निकालते समय काफी जलन महसूस हो रही है तो इस स्थिति में फौरन डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
पेट के निचले हिस्से में दर्द
यूरिन इंफेक्शन की स्थिति में पेट के निचले हिस्से में दर्द की परेशानी बनी रहती है। कभी-कभी दर्द आपके कमर के निचले या फिर ऊपरी हिस्से में भी हो सकता है। अगर आपको कुछ समय से इस तरह का दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।
पेशाब के रंग में बदलाव
यूरिन इंफेक्शन से ग्रसित व्यक्ति के पेशाब का रंग भी काफी अलग नजर आ सकता है। इस स्थिति से ग्रसित व्यक्ति के पेशाब का रंग अधिक पीला या फिर मटमैला नजर आ सकता है। अगर आपके यूरिन का रंग भी काफी पीला है, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।
Breast Cancer: यह खास डाइट ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए है सबसे बेस्ट, आप भी जानें
रुक-रुककर यूरिन निकलना
यूरिन इंफेक्शन से ग्रसित व्यक्तियों को पेशाब करते समय काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है। कभी-कभी पेशाब तेज आने पर भी पेशाब काफी धीरे-धीरे निकलता है। ऐसे में व्यक्ति को काफी असहज महसूस होता है।
काफी ज्यादा थकान
यूरिन इंफेक्शन की परेशानी में काफी ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होती है। इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टरी सलाह की जरूरत होती है, ताकि शरीर में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पैरों में दिखते हैं इन खतरनाक बीमारियों के लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है जानलेवा, AIIMS की डॉक्टर ने बताया इलाज
पिता बनने का सपना तोड़ सकती है इस 1 इस हार्मोन की कमी, पुरुष इन लक्षणों को न करें अनदेखा, तुरंत खाना शुरू कर दें ये चीज
100 की स्पीड से कम होगा मोटापा, बस नाश्ते में खाना शुरू कर दें प्रोटीन से भरपूर ये फूड, बर्फ जैसे पिघलेगी जिद्दी चर्बी
शरीर में खून की कमी दिखाते हैं ये 5 लक्षण, हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीज
वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सुपरडोज हैं ये 10 फूड, सूखी लकड़ी से शरीर को भी बना सकते हैं लोहे जैसा, खाकर बनेंगे पहलवान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited