अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना संक्रमित सामने आई हेल्थ रिपोर्ट, जानें कैसी है हालत और बचाव के उपाय

US President Joe Biden got corona positive : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए है। व्हाइट हाउस ने जारी किए अपने बयान में बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। आइए जानते हैं अब कैसी है उनकी हालत और कैसे करें अपना बचाव..

us president joe biden got corona positive

us president joe biden got corona positive

साल 2019 में शुरू हुआ कोरोना अब तक अपना कहर बरपा रहा है। आए दिन किसी न किसी के संक्रमित होने की खबर सामने आती रहती है। हाल ही में अमेरिका से सामने आई खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से शिकार हो गए हैं। ऐसा तब हुआ है जब कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाला चुनाव प्रचार अपने जोरों पर चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जो बाइडेन के लास वेगास में चल रहे कार्यक्रम के बाद उनका कोविड टेस्ट कराया गया था।

चुनाव की तैयारियों के बीच राष्ट्रपति का यूं अचानक से कोरोना पॉजिटिव हो जाना सत्ता पक्ष के लिए बड़ी मुश्किल का समय हो सकता है। राष्ट्रपति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति को कोरोना वैक्सीन भी दी गई है, और उन्होंने बूस्टर डोज भी लगवाई है।

बाइडेन को दिख रहे लक्षण

व्हाइट हाउस ने जारी किए बयान में बताया कि "राष्ट्रपति बाइडेन में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे है। जिसमें नाक बहना, थकान, कमजोरी, खांसी आदि शामिल हैं। जिसके लिए उन्हें एंटी वायरल दवा ’पिक्सल्वाइड’ दी गई है"।

खुद को किया आइसोलेट

मीडिया को दी गई जानकारी मे बताया गया कि राष्ट्रपति बाइडेन ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। क्योंकि उनको अभी हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उनका तापमान 97.8 डिग्री फारेनहाइट है और ऑक्सीजन लेवल 97 है।

कोरोना के लक्षण - Symptoms of Corona

  • बुखार जैसा महसूस होना।
  • ठंड लगना।
  • सांस लेने में परेशानी होना।
  • नाक बहना।
  • गले में खराश होना।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। ऐसे में संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें। यदि आपके आसपास किसी को कोरोना पॉजिटिव है, तो ऐसी स्थिति में उससे दूर रहने का प्रयास करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited