बालों के साथ अगर करती हैं यह काम तो हो जाएं सावधान! हो सकता है दुर्लभ कैंसर- स्टडी में दावा

वैसे, यूटरीन कैंसर एक दुर्लभ किस्म का कैंसर है। सभी नए कैंसर से जुड़े मामलों में गर्भाशय कैंसर लगभग तीन फीसदी है, पर यह महिला प्रजनन प्रणाली का सबसे आम कैंसर है। साल 2022 में 65,950 नए मामलों का अनुमान है। विभिन्न स्टडी से पता चलता है कि अमेरिका में गर्भाशय के कैंसर की घटनाओं की दर बढ़ रही है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

अगर आप बाल स्ट्रेटनिंग का इस्तेमाल करती हैं, तब आपको थोड़ा अलर्ट हो जाना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि बाल सीधा करने वाले केमिकल्स के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा रहता है। यह बात हाल ही में एक नई स्टडी में सामने आई है। शोध के मुताबिक, जिन महिलाओं ने बाल स्ट्रेटनिंग (सीधे करने वाले) केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल किए थे, वे यूटरीन कैंसर (गर्भाशय वाला कैंसर) का अधिक खतरा (जिन्होंने यूज नहीं किया, उनकी तुलना में) था। शोध करने वालों ने इस तरह के कैंसर का जोखिम बालों से जुड़े बाकी उत्पादों में नहीं पाया। इनमें हेयर डाई, ब्लीच, हाईलाइट्स और पर्म्स शामिल हैं।
संबंधित खबरें
वैसे, यह स्टडी अमेरिका की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्वायरमेंटल हेल्थ साइंसेज (एनआईईएचएस) के नेतृत्व में हुए इस शोध में यूएस की 35 साल से 74 साल की औरतों से जुड़ा डेटा है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गहराई से चीजों को समझने के लिए इस शोध के तहत महिलाओं पर करीब 11 साल तक "नजर रखी गई" (हेल्थ को ट्रैक और ट्रेस किया गया) और इस दौरान 378 यूटरीन कैंसर के केस सामने आए।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed