आयुर्वेद में छिपा है पैरों में उभरी नीली नसों (वैरीकोज वेन्स) का देसी इलाज, चुटकियों में मिल सकती है सूजन और दर्द से राहत

Varicose Veins Treatment In Ayurveda In Hindi: अगर कोई व्यक्ति पैरों पर उभरी हुई नीली नसों से परेशान है, इसकी वजह से उसे काफी दर्द और तकलीफ का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में आयुर्वेद की मदद से इससे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। आयुर्वेद में नैचुरली इसका इलाज किया जा सकता है।

Varicose Veins Ayurvedic Treatment In Hindi

Varicose Veins Treatment In Ayurveda In Hindi: आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोगों के पैरों में नीली-नीले नसें उभरने लगती हैं। समय के साथ यह अधिक बढ़ जाती हैं और पैर मकड़ी का जाल सा बन जाता है। इसकी वजह से पैरों में गंभीर दर्द और ऐंठन देखने को मिलती है। आपको बता दें कि पैरों में उभरी हुई इन नीलों नसों की समस्या को वैरिकोज वेन्स (Varicose Veins) कहा जाता है। यह स्थिति तब पैदा होती है, जब नसों के वाल्व कमजोर होने लगते हैं। हमारी नसें पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन के लिए जिम्मेदार होती हैं।

हमारे पैरों में कुछ ऐसी नसें होती हैं, जो हृदय को रक्त फिल्टर करने के लिए भेजती हैं, लेकिन वेरीकोज वेन्स की समस्या में रक्त हृदय की ओर सर्कुलेट तो होता है, लेकिन किसी कारण पैरों में ही जम जाता है। वह ऊपर नहीं जा पाता है। इससे नसों में सूजन हो जाती है और नसें फूलकर नीली-नीली पड़ जाती हैं। इसकी वजह से व्यक्ति को चलने-फिरने से लेकर बैठने-उठने तक में काफी परेशानी होती है। ऐसे में लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर इनसे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही, आयुर्वेद में वैरिकोज वेन्स क इलाज कैसे किया जाता है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

वेरीकोज वेन्स का आयुर्वेदिक इलाज - Varicose Veins Ayurvedic Treatment In Hindi

आयुर्वेद में वेरीकोज वेन्स के उपचार के लिए कई क्रियाओं की मदद ली जाती है। इसमें दवाओं के सेवन से लेकर, कुछ थेरेपी और फिजिकल एक्टिविटी आदि शामिल हैं। आमतौर पर आयुर्वेदिक चिकित्सक इलाज के लिए इन चीजों का सुझाव देते हैं,

End of Article
Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed