शाकाहारी लोग वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये 8 फूड्स, दुबलापन और कमजोरी होगी दूर

Vegetarian Foods For Weight Gain: दुबले-पतले और शारीरिक रूप से कमजोर शाकाहारी लोग अक्सर पूछते हैं, ऐसे कौन-कौन से शाकाहारी फूड्स हैं, जिनमें कैलोरी अच्छी मात्रा में होती है और वजन बढ़ाने में मदद करते हैं। इस लेख में एक्सपर्ट से जानें ऐसे 8 शाकाहारी फूड्स जो बढ़ाएंगे तेजी से वजन।

Vegetarian Foods For Weight Gain

Vegetarian Foods For Weight Gain: शाकाहारी लोग खानपान को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं। वे फिट और हेल्दी तो रहना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए क्या खाएं और क्या नहीं, इसको लेकर काफी परेशान रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शाकाहारी फूड्स में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी होती है। साथ ही पोषण की जरूरत को पूरा करने के लिए शाकाहारी लोगों को काफी अधिक खाने की जरूरत होती है। जो शाकाहारी लोग शारीरिक रूप से काफी कमजोर और दुबले-पतले हैं, उन्हें वजन बढ़ाने को लेकर भी काफी संघर्ष करना पड़ता है। वे अक्सर फिटनेस और हेल्थ एक्सपर्ट्स से यह सवाल पूछते हैं कि ऐसे कौन-कौन से शाकाहारी फूड्स हैं, जिनमें कैलोरी अच्छी मात्रा में होती है और वजन बढ़ाने में मदद करते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल से बात की। इस लेख में हम आपको वजन बढ़ाने के लिए कुछ शाकाहारी फूड्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से दुबलापन और कमजोरी दूर करने में बहुत मदद मिल सकती है।

वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये शाकाहारी फूड्स- Vegetarian Foods For Weight Gain In Hindi

1. दलिया खाएं

जिम जाने वाले और बॉडीबिल्डर लोग सुबह नाश्ते में दिया खाते हैं। दूध वाला दलिया न सिर्फ कैलोरी से भरपूर होता है, बल्कि इसमें शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्व जैसे विटामिन ए, डी, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम आदि बहुत अच्छी मात्रा में होते हैं। जो हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं और वजन बढ़ाने में मदद करते हैं।

2. नट बटर

मूंगफली, बादाम या अखरोट आदि से बना मक्खन खाने में बहुत स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कैलोरी से भी भरपूर होता है। साथ ही, इनमें ओमेगा-3 जैसे हेल्दी फैट्स होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। इनका सेवन आप अपनी रोटी पर लगाकर कर सकते हैं।

End Of Feed