एक महीने में दिखें उम्र से 10 साल तक कम, विद्या बालन की तरह देसी नुस्‍खों से घटाएं वजन, पुराने से पुराने मोटापे पर भी करेंगे काम

Vidya Balan Inspired Weight Loss Tips In Hindi: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में अपनी वेट लॉस जर्नी से सभी को चौंका दिया। उन्होंने न सिर्फ अपने लुक में बदलाव किया, बल्कि वजन कम करने के पारंपरिक तरीकों से हटकर एक नई राह अपनाई। 45 साल की उम्र में वजन घटाकर वह लाखों करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। वह अपनी उम्र से 10 साल छोटी नजर आ रही हैं। उनकी कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करके आप भी अच्छा खासा वेट लॉस कर सकते हैं।

Vidya Balan Weight Loss  In Hindi

Vidya Balan Weight Loss In Hindi

Vidya Balan Weight Loss In Hindi: क्या आप भी चाहते हैं कि बिना ज्यादा मेहनत किए एक महीने में 10 साल तक छोटे दिखें? तो आपको विद्या बालन की वेट लॉस जर्नी से जरूर सीखना चाहिए। 45 की उम्र में भी उन्होंने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि हर कोई हैरान रह गया। बॉलीवुड की यह टैलेंटेड एक्ट्रेस हमेशा अपने आत्मविश्वास और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वजन घटाना उनके लिए भी आसान नहीं था।

पिछले कुछ सालों में उनका वजन बढ़ गया था, लेकिन 2024 में उन्होंने जबरदस्त बदलाव किया और बिना किसी सख्त डाइट या घंटों जिम में मेहनत किए फिट और यंग लुक पा लिया। खास बात यह है कि उन्होंने कोई महंगे सप्लीमेंट्स नहीं लिए, बल्कि देसी नुस्खों से वजन कम किया। अगर आप भी पुराने से पुराने मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो उनकी ये ट्रिक्स आपके बहुत काम आ सकती हैं। तो आखिर विद्या बालन ने ऐसा क्या किया जिससे उनका वजन आसानी से कम हो गया? आइए जानते हैं उनकी सिंपल और असरदार फिटनेस जर्नी के बारे में..

क्यों नहीं घट रहा था विद्या का वजन?

विद्या बालन पहले से ही हेल्दी खाने और एक्सरसाइज पर ध्यान देती थीं, फिर भी उनका वजन कम नहीं हो रहा था। उन्होंने जब एक्सपर्ट से सलाह ली, तो पता चला कि असली दिक्कत उनके शरीर में सूजन (इन्फ्लेमेशन) थी। मतलब यह कि उनके शरीर में ऐसे फूड्स जा रहे थे, जो उन्हें सूट नहीं कर रहे थे। इससे न सिर्फ उनका वजन बढ़ रहा था, बल्कि शरीर में भारीपन और सुस्ती भी महसूस हो रही थी।

विद्या बालन ने वेट लॉस कैसे किया - How Did Vidya Balan Lose Weight In Hindi

विद्या ने चेन्नई के एक न्यूट्रिशन ग्रुप 'अमूरा हेल्थ' से संपर्क किया, जहां उन्हें पता चला कि उनके वजन बढ़ने का मुख्य कारण शरीर में इन्फ्लेमेशन है, न कि केवल फैट। उन्होंने महसूस किया कि शरीर में सूजन वजन घटाने में बड़ी बाधा हो सकती है। यह पता चलने के बाद उन्होंने अपनी सोच को बदल दिया और अपनी डाइट में आवश्यक बदलाव करने का निर्णय लिया। उसके बाद उन्होंने अपने रूटीन में कुछ सिंपल बदलान किए,

छोड़े कुछ हेल्दी फूड्स

हम अक्सर सोचते हैं कि हर हेल्दी चीज हर किसी के लिए अच्छी होती है, लेकिन विद्या बालन की डाइट ने इस सोच को गलत साबित कर दिया। जब उन्होंने अपने न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह ली, तो पता चला कि पालक और लौकी जैसी हेल्दी मानी जाने वाली सब्जियां भी उनके शरीर को सूट नहीं कर रही थीं!

उन्होंने तुरंत अपनी डाइट से वे चीजें हटा दीं, जो उनके शरीर के लिए सही नहीं थीं। इसके अलावा, ज्यादा कार्बोहाइड्रेट और प्रोसेस्ड फूड से भी दूरी बना ली। अब उनकी डाइट में हेल्दी फैट, प्रोटीन और उनके शरीर के लिए सही सब्जियां शामिल थीं।

बिना एक्सरसाइज किया वेट लॉस

अब यह सुनकर आपको झटका लग सकता है कि विद्या बालन ने इस दौरान कोई एक्सरसाइज नहीं की। उनके न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि जब शरीर में सूजन होती है, तो ज्यादा वर्कआउट करने से यह और बढ़ सकती है। इसलिए उन्होंने वर्कआउट से ब्रेक लिया और सिर्फ सही खाने पर ध्यान दिया। इससे उनका मेटाबॉलिज्म खुद ही बेहतर हो गया और बिना किसी एक्सरसाइज के उनका वजन कम होने लगा।

विद्या बालन के आसान वेट लॉस टिप्स - Vidya Balan Weight Loss Tips In Hindi

अगर आप भी बिना ज्यादा मेहनत किए वजन घटाना चाहते हैं, तो विद्या बालन के ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं,

अपने शरीर को समझें: हर किसी के लिए एक जैसी डाइट सही नहीं होती। इसलिए वही खाएं, जो आपकी बॉडी को सूट करे।

सूजन पर ध्यान दें: अगर आपको बार-बार थकान, सुस्ती या पेट में दिक्कत हो रही है, तो हो सकता है कि आपके शरीर में सूजन हो। इसे कम करने के लिए सही खानपान जरूरी है।

जरूरी नहीं वजन घटाने के लिए वर्कआउट: अगर एक्सरसाइज करने के बावजूद वजन नहीं घट रहा, तो थोड़ा ब्रेक लें और सिर्फ सही खाने पर ध्यान दें।

खुद को स्ट्रेस से दूर रखें: वजन कम करने के चक्कर में खुद को भूखा न रखें और न ही ज्यादा टेंशन लें। खुश रहेंगे, तो वजन अपने आप कम होगा।

विद्या बालन की वेट लॉस जर्नी से आप भी ले सकते हैं ये सीख

विद्या बालन की इस सिंपल वेट लॉस जर्नी से हमें यह सीखने को मिलता है कि वजन घटाने के लिए सिर्फ डाइटिंग या घंटों जिम में पसीना बहाना ही जरूरी नहीं होती। सही खान-पान, शरीर की जरूरतों को समझना और स्ट्रेस फ्री लाइफ स्टाइल अपनाना भी उतना ही जरूरी है। अगर आप भी बिना सख्त डाइट और ज्यादा एक्सरसाइज के फिट रहना चाहते हैं, तो विद्या बालन की यह फिटनेस जर्नी आपके लिए एक बेहतरीन मोटिवेशन का काम करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited