Vidyut Jammwal: भरी ठंड में बिना कपड़ों के जंगल घूम रहें विद्युत जामवाल, जाने सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद

Vidyut Jammwal News: अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी बेहतरीन एक्टिंग तो फिटनेस के लिए खूब सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में विद्युत ने हिमालय की घाटी में समय बिताते कुछ फोटोज शेयर की है। जाने आदिमानव या योगी की तरह जिंदगी गुजारने के फायदे क्या है, प्रकृति के तत्वों के साथ समय बिताना क्यों अच्छा होता है

Vidyut Jammwal, health benefits of spending time in nature, himalaya naked vidyut

Vidyut jammwal poses naked in himalaya health benefits of spending time in nature sunlight yogi cold water shower winter

Vidyut Jammwal News: बेशक ही प्रकृति से बेहतर हीलिंग के गुण किसी दवा में नहीं होते हैं। भले ही आप शारीरिक से लेकर मानसिक दिक्कत बीमारी को लेकर परेशान हो रहे हैं। प्रकृति के नुस्खे तो पर्यावरण के बीच कुछ पल बिताने मात्र से सेहत में सुधार होने लगता है। ऐसे ही सुधार के लिए अभिनेता विद्युत जामवाल अक्सर प्रकृति के तत्वों में लीन होकर कुछ समय बिताते हैं। विद्युत अपनी बेहतरीन एक्टिंग तो फिटनेस के लिए खूब सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में विद्युत ने हिमालय की घाटी से बिना कपड़े पहने जंगल में आदिमानव सा समय बिताते कुछ फोटोज शेयर की है। जाने प्रकृति के बीच रहने के फायदे क्या हैं, ठंड में ठंडे पानी से नहाने के फायदे क्या है।

Health Benefits of Spending Time in Nature

मूड में बेहतरी

किसी प्रकार की चीज को लेकर काम परिवार की टेंशन है, तो प्रकृति के बीच कुछ समय की छुट्टी लेकर समय बिताना एकदम बढ़िया है। इससे आपकी मेंटल हेल्थ अच्छी होती है, और मूड भी अच्छा रहताहै।

ताजा सांस

शहर की भीड़ भाड़ वाली प्रदूषित हवा में सांस लेने के बहुत से नुकसान होते हैं। इसलिए ही आपको अपनी व्यस्त जिंदगी से अलग हटकर कुछ समय ताजा बिना प्रदूषण वाली हवा में सांस लेनी चाहिए। जिससे श्वसन संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

दिमाग तेज होता है

अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर वक्त बिताने से आपका दिमाग तेज होता है। और आप जिंदगी जीने के नए तरीके खोजने लगते हैं, जिसका सीधा असर आपके काम से लेकर पढ़ाई पर पड़ता है।

सेहत में सुधार

ज्यादातर बीमारियों में मरीज डिप्रेशन और तनाव के कारण अपनी सेहत बिगाड़ लेते हैं। ऐसे में ये समझना जरूरी है कि, प्रकृति के पांच तत्वों के साथ रहकर आपकी सेहत में वैसा सुधार हो सकता है। जैसा दवा का सेवन कर भी नहीं हो।

धूप है जरूरी

शरीर को हेल्दी रखने के लिए प्राकृतिक धूप, ताजा पानी, बिना प्रदूषण वाली हवा सभी बहुत जरूरी होता है। पर्याप्त धूम न मिलने पर और सही मौसम वातावरण न मिलने पर सेहत बिगड़ भी सकती है।

रहेंगे फिट

बाहर कुछ समय बिताएंगे, तो अपने आप ही आपकी लाइफस्टाइल सुधर जाएगी। और आप यहां वहां घूमकर और काम करके काफी फिट और एनर्जेटिक महसुस करेंगे।

विद्युत जामवाल अक्सर अपनी बिजी जिंदगी से कुछ दिन की छुट्टी लेकर। बिना फोन, कपड़े, अच्छा खाना, लग्जरी घर के जीवन व्यतीत करते हैं और प्रकृति के पांच तत्वों में लीन हो जाते हैं। जिससे उन्हें बहुत अनोखे फायदे मिलते हैं, खासतौर से इस प्रक्रिया में वे खुद की तलाश करते हैं और उसी के साथ उनकी हेल्थ में सुधार होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited