Myositis Means and Causes: पुष्पा वाली सामंथा को है ये खतरनाक बीमारी! जान लें क्या होता है मायोसिटिस, इसके लक्षण और इलाज
Myositis causes and treatment: क्या आपको भी दिन भर थकान, शरीर में असहनीय दर्द और अजीब सी सूजन महसुस होती है, तो इसे हल्के में लेने की गलती न करें। ऐसा मायोसिटिस नाम की दुर्लभ बीमारी के कारण हो सकता है। पुष्पा वाली सामंथा रुथ प्रभु भी इसी बीमारी से जुझ रही हैं, यहां देखें आखिर मायोसिटिस होता क्या है, इसके लक्षण और इलाज क्या है।
Vijay devarkonda kushi co star samantha ruth prabhu suffering from myositis know meaning causes and treatment
What is Myositis, causes and symptoms: अच्छी दिन भर शरीर में असहनीय दर्द रहता है, अनियमित थकान, सूजन आदि की समस्या की भी शिकायत है? तो इस स्थिति को हल्के में लेने की गलती आपके लिए बहुत भारी पड़ सकती है। अगर शरीर में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो ये मायोसिटिस के संकेत हो सकते हैं। जो एक गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसका समय रहते इलाज करना बहुत आवश्यक है अथवा स्थिति बिगड़ते देर नहीं लगेगी। पुष्पा फिल्म वाली साउथ सुंदरी सामंथा रुथ प्रभु भी इसी खतरनाक बीमारी से जुझ रही हैं। पिछले साल सामंथा ने अपनी बिगड़ती सेहत के बारे में जानकारी दी थी। यहां देखें आखिर क्या होता है मायोसिटिस, इसके कारण, लक्षण और इलाज क्या है।
क्या होता है मायोसिटिस, Myositis Means in Hindi
मायोसिटिस एक ऐसी ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें मरीज को शरीर में अनियमित रूप से थकान और कमजोरी की शिकायत बहुत ज्यादा परेशान करने लग जाती है। पेशेंट की मांसपेशियों में तेज और लगातार दर्द होता रहता है। वहीं अगर समय रहते बीमारी का उपयुक्त इलाज नहीं किया गया तो स्थिति बहुत तेजी से बिगड़ने लगती है। मायोसिटिस में मरीज के शरीर का इम्यून सिस्टम यानी की प्रतिरक्षा प्रणाली अपनी ही हेल्दी सेल्स को क्षति पहुंचाने लग जाती है। जिसके चलते पेशेंट को उठने, बैठने, चलने से लेकर अन्य सामान्य दैनिक काम करने में भी दिक्कत होती है।
मायोसिटिस के लक्षण, Symptoms of Myositis
किसी भी बीमारी के शरीर में पनपने या फैलने के पहले ही शरीर उसके लक्षण साफ जाहिर करने लगता है। ऐसे में लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती ही बीमारी बढ़ने का कारण बन सकती है। यहां देखें मायोसिटिस के सामान्य लक्षण क्या है -
- दिन भर और लगातार कमजोरी का एहसास होना
- थकान लगना
- मांसपेशियों में असहनीय दर्द उठना
- सांस लेने में दिक्कत
- खाना निगलने में समस्या
- दाने उठ जाना
- सूजन
- जोड़ों में दर्द
- पीठ और कमर में दर्द
- बैठने या खड़े होने में दिक्कत
- गिर जाने का डर
मायोसिटिस के कारण क्या हैं? Myositis Causes in Hindi
हालांकि अभी तक मायोसिटिस जैसी ऑटोइम्यून बीमारी के होने का सही कारण पता नहीं लगाया जा सका है। हालांकि कई मामलों में इसे जेनेटिक करार दिया जाता है। आमतौर पर मां-बाप या परिवार की हिस्ट्री देखते हुए बच्चे को भी इस बीमारी की शिकायत रहने लगती है। इसी के साथ साथ मायोसिटिस होने के पीछे का कारण कोई चोट, इंफेक्शन, किसी दवा का साइड इफेक्ट हो सकता है।
इलाज क्या है?
मेडिकल के अनुसार अभी तक इस बीमारी को जड़ से खत्म करने का तरीका नहीं मिल सका है। हालांकि जीवनशैली में कुछ बदलाव कर स्थिति को कंट्रोल में किया जा सकता है। मायोसिटिस से लड़ाई में फिजियोथेरेपी, एक्टिव रहना, समय समय पर दवा लेना, एंटीबॉडीज विकसित करना आदि शामिल है। हालांकि इस बीमारी का घर पर ही किसी प्रकार का इलाज करना मुम्किन नहीं है। इसलिए समय रहते और शुरुआती लक्षण दिखने पर ही डॉक्टर को दिखा लेना और इलाज शुरु कर देना सही हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
शरीर में खून की कमी दिखाते हैं ये 5 लक्षण, हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीज
वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सुपरडोज हैं ये 10 फूड, सूखी लकड़ी से शरीर को भी बना सकते हैं लोहे जैसा, खाकर बनेंगे पहलवान
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited