विनेश फोगाट ने रात भर में कम किया 2.6 किलो वजन, जानें एक दिन में कितना वेट लॉस करने से नहीं होती कोई परेशानी

Vinesh Phogat Olympic News : ओलंपिक में भारत का कुश्ती में प्रतिनिधित्व कर रही विनेश फोगाट अब फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगी। उन्हें उनके 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण फाइनल मैच में अयोग्य घोषित कर दिया है। हालांकि अपने वजन को कम करने के लिए विनेश ने 12 घंटे के अंदर 2.6 किलोग्राम तक वजन कम किया था। आइए जानते हैं 1 दिन में कितना वजन कम किया जा सकता है।

Why Vinesh Phogat disqualified in final match
Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक में भारत को एक बड़ा झटका लगा है, सेमीफाइनल मैच जीतकर भारतीयों के लिए गोल्ड की राह खोलने वाली विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण फाइनल मैच से बाहर कर दिया गया है। उनके मैच से बाहर हो जाने से करोड़ों भारतीयों का मेडल का सपने चकनाचूर हो गया है। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। जिसमें फाइनल से पहले किए जाने वाली वेट मैपिंग में उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला। इस 100 ग्राम बढ़े हुए वजन के कारण ही विनेश को मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही आपको यह भी जानना होगा कि इस मैपिंग से ठीक पहले 1 रात में विनेश ने अपना वजन 2.6 किलोग्राम तक कम किया था, लेकिन इतने के बाद भी वह 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण फाइनल से बाहर हो गईं। आइए जानते हैं क्या है वेट लॉस का सबसे तेज तरीका और एक दिन में कितना वेट लॉस करने से सेहत को नहीं होता कोई नुकसान?

विनेश फोगाट ने कैसे किया वेट लॉस?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सेमीफाइनल खेलने के बाद विनेश ने रात भर जाकर वर्कआउट किया। इसके साथ ही उन्होंने न तो रात में खाना खाया और न पानी पिया। वर्कआउट में वह साइकिलिंग और स्किपिंग जैसी एक्सरसाइज लगातार करती रहीं। स्पोर्ट् स्टार के मुताबिक, जब इन सारे प्रयासों के बाद भी विनेश का वजन कम नहीं हुआ तो उन्होंने अपने बाल काटने और खून निकालने जैसे तरीकों को भी फॉलो किया।

खतरनाक है तेजी से वजन कम करना?

जो लोग एक दिन में 1-2 किलोग्राम तक वजन कम करना चाहते हैं वह अपनी डाइट से नमक की मात्रा को पूरी तरह हटा देते हैं। जिससे हमारे शरीर में वाटर रिटेंशन तेजी से हो सके। इससे हमारे शरीर में मौजूद पानी शरीर से तेजी से कम होने लगता है, जिससे आपका वजन तेजी से घटता हुआ दिखाई देता है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वजन कम करने का तरीका बिल्कुल भी ठीक नहीं है, क्योंकि जैसे ही आप पानी और नमक को डाइट में नॉर्मल करते हैं यह वजन को तेजी से बढ़ाने का काम करते हैं।
End Of Feed