इस विटामिन की कमी से होती है बच्चा पैदा करने तो देखने में दिक्कत, जान लें कहीं आप भी तो नहीं विटामिन डिफिशिएंसी का शिकार

Causes of Infertility : बांझपन, आंखों की रोशनी चले जाना या सांस संबंधित किसी प्रकार की कोई दिक्कत का शिकार होना भी प्रकार के विटामिन की कमी के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में यहां देखें विटामिन की कमी कैसे दूर करें और विटामिन डिफिशिएंसी के लक्षण, विटामिन ए कैसे बढ़ाएं।

Vitamin a deficiency list vitamin a ki kami me kya kre vitamin a deficiency symptoms infertility blindness respiratory disease

Vitamin A deficiency: खराब लाइफस्टाइल तो लगातार बिगड़ती खानपान की आदते इन दिनों कई सारी बीमारियों की वजह बनती जा रही है। ऐसी ही आम होती समस्या है बांझपन की, आंखों की रोशनी कम होने की या फिर किसी प्रकार की सांस संबंधित दिक्कतों की, और कुछ हद तक ऐसी दिक्कत होने के पीछे भी किसी विटामिन की कमी बड़ा कारण हो सकती है। यहां देखें किस विटामिन की कमी के कारण बांझपन, अंधेपन, तो किसी संक्रमण की चपेट में आने की शिकायत हो सकती है।

संबंधित खबरें

Which Vitamin Deficiency Causes Infertility and Blindness

संबंधित खबरें

हमारे शरीर में कई सारी गंभीर बीमारियां किसी विटामिन की कमी के कारण हो सकती है। अगर आप भी बांझपन, अंधेपन जैसी किसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो इसके पीछे का कारण भी विटामिन डिफिशिएंसी हो सकती है। जी हां शरीर में विटामिन ए की कमी होने पर खासतौर से बच्चों और महिलाओं में बांझपन, नाइट ब्लाइंडनेस, खराब इम्यूनिटी, दस्त, संक्रमण का कारण बनती है। विटामिन ए की कमी हड्डियों के विकास के साथ पूरे शरीर के विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed