इस विटामिन की कमी से होती है डिप्रेशन-याद्दाश्त कमजोर होने की शिकायत, जाने लक्षण और इलाज क्या है

Causes of Depression: डिप्रेशन, शरीर सुन्न पड़ना या याद्दाश्त की कमी होना शरीर में किसी प्रकार के विटामिन की कमी के लक्षण हो सकते हैं। यहां देखें आखिर किस विटामिन की कमी से चिड़चिड़ापन तो डिप्रेशन एंजाइटी की शिकायत हो सकती है। विटामिन की कमी कैसे दूर करें और विटामिन डिफिशिएंसी के लक्षण, विटामिन बी 12 कैसे बढ़ाएं।

Vitamin b12 deficiency causes depression alzheimer's disease know symptoms of vitamin deficiency kaise dur kare

Vitamin B12 Deficiency: खानपान की खराब आदतें, बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल इन दिनों कई सारी बीमारियों की वजह बनती जा रही है। डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन तो भूलने की बीमारी इन दिनों बहुत से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। ऐसे में स्वस्थ्य शरीर के लिए हेल्दी डाइट लेना और नियमित रूप से प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन की पूर्ति करना बहुत आवश्यक होता है। क्योंकि किसी खास प्रकार के विटामिन की कमी के कारण भी इन बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है। यहां देखें किस विटामिन की कमी के कारण डिप्रेशन, एंग्जाइटी, शरीर सुन्न पड़ने की शिकायत हो सकती है।

संबंधित खबरें

Which Vitamin Deficiency causes Depression

संबंधित खबरें

शरीर में जरूरी विटामिन्स की कमी के कारण कई सारी गंभीर बीमारियों का रिस्क बड़ जाता है। अगर आप भी डिप्रेशन, मेमोरी लॉस आदि जैसी दिक्कतों का शिकार हैं, तो ये विटामिन बी 12 की कमी के कारण हो सकते हैं। विटामिन बी 12 या कोबालमीन एक ऐसा पोषक तत्व है जो शरीर के अंदर विभिन्न कार्यों को अंजाम देता है। यह लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन, हेल्दी नर्वस सिस्टम के रखरखाव और डीएनए के काम के लिए आवश्यक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed