इस विटामिन की कमी के कारण कम उम्र में सफेद हो जाते हैं बाल

Vitamin Deficiency Causes Grey Hair: विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स को बनाने का काम करता है जो हेयर फॉलिक्लस तक ऑक्सीजन लेकर जाती हैं। जब विटामिन बी12 की शरीर में कमी होने लगती है तो हेयर फॉलिकल्स प्रभावित होते हैं, जिससे बालों का समय से पहले सफेद होना, बाल झड़ना और बाल पतले होने जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

Which Vitamin Deficiency Causes White Or Grey Hair

Vitamin Deficiency Causes Grey Hair: बालों की सफेदी के पीछे विटामिन b12 की कमी जिम्मेदार होती है। जी हां जब आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी12 नहीं मिल पाता है या भोजन से विटामिन B12 ठीक से अवशोषित नहीं हो पता है तो बालों के काले रंग के लिए जिम्मेदार मेलेनिन का उत्पादन कम होने लगता है। इससे बाल ग्रे होने लगता है। आपको बता दें कि जब एक बार कोई भी फॉलिकल मेलेनिन का उत्पादन बंद कर देता है तो इसे दोबारा शुरू होने की संभावना खत्म हो जाती है और उसके बाद आपके बाल सफेद ही नजर आते हैं। वहीं विटामिन B12 रेड ब्लड सेल्स को बनाने में मदद करता है जो आपके बालों के रोम तक ऑक्सीजन ले जाती है। जब विटामिन B12 का स्तर कम होने लगता है तो आपके हेयर फॉलिकल्स तक पोषण नहीं पहुंचते हैं, जिससे बाल खराब होने लगते हैं और बालों में सफेदी आने लगती है।इसके साथ ही बालों का झड़ना भी लगा रहता है। वही जो लोग बहुत ज्यादा तनाव लेते हैं उनके भी बाल वक़्त से पहले सफेद होने लगते हैं।

विटामिन बी12 से भरपूर फूड्स-

1) खानपान में कुछ चीजें शामिल करके विटामिन बी12 की कमी को पूरा किया जा सकता है। मछली जैसे सार्डिन, टूना और साल्मन विटामिन बी12 से भरपूर होती हैं और इनसे शरीर को प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, फॉस्फोरस, सेलेनियम और विटामिन ए भी मिलता है।

End Of Feed