दिनभर धूप सेंकने के बाद भी क्यों हो जाती है विटामिन डी की कमी, वजह हो सकती है ये एक चीज, जानें पूरा करने के सिंपल टिप्स

Vitamin D Deficiency Even After Sun Exposure Causes In Hindi: आपने हमेशा लोगों को यह सलाह देते सुना होगा कि पर्याप्त विटामिन डी प्राप्त करने के लिए दिन में 15-20 मिनट धूप के संपर्क में समय जरूर बिताना चाहिए। धूप को विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। लेकिन ऐसा करने के बाद भी बहुत से लोगों में इस विटामिन की कमी हो जाती है, यहां जानें ऐसा क्यों होता है।

Vitamin D Deficiency Even After Sun Exposure Causes In Hindi

Vitamin D Deficiency Even After Sun Exposure Causes In Hindi: विटामिन डी शरीर के लिए सबसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स में से एक है। यह हमारे शरीर में एक हार्मोन के रूप में भी काम करता है। आपको बता दें कि यह विटामिन हमारे शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह हार्मोन्स के संतुलन, बेहतर मूड, चिंता-तनाव और डिप्रेशन को दूर करने के साथ-साथ स्लीप साइकिल को रेगुलेट करने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, हड्डियों व मांसपेशियों की मजबूती और हृदय स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए भी यह बहुत आवश्यक है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है, कि हमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी जरूर लेना चाहिए।

धूप को माना जाता विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत

जब विटामिन डी प्राप्त करने की बात आती है, तो इसके लिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति को रोज सुबह या शाम के समय 15-20 मिनट समय धूप के संपर्क में जरूर बिताना चाहिए। धूप इस विटामिन का सबसे बेस्ट स्रोत है, इसलिए इसे सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है। लेकिन बहुत से लोगों के साथ यह देखने को मिलता है कि वे पर्याप्त धूप में समय बिताते हैं, लेकिन फिर भी उनके शरीर में इस विटामिन की कमी हो जाती है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है, आखिर इसके पीछे क्या कारण है?

धूप में बैठने के बाद भी क्यों हो जाती है विटामिन डी की कमी - Vitamin D Deficiency Even After Sitting In Sunlight Causes In Hindi

हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अल्का विजयन की मानें तो विटामिन डी हमारे शरीर में पहले से मौजूद होता है। हम बहुत सारी चीजों का सेवन करते हैं, जिनमें फैट होता है। फैट लिवर में मेटाबॉइज होने के बाद लिपिड में परिवर्तित हो जाता है। यह हमारे लिवर के टिशू में विटामिन डी के रूप में स्टोर होता है। धूप की किरणें जब त्वचा पर पड़ती हैं, तो बॉडी में मौजूद विटामिन डी एक्टिवेट हो जाता है।

End Of Feed