Vitamin E capsule benefits: बालों से लेकर त्वचा तक की निखर जाएगी रंगत, देखें विटामिन ई कैप्सुल के लाभ और इन्हें कब खाना चाहिए

Vitamin e Capsule uses (विटामिन ई कैप्सूल के लाभ): काली घनी जुल्फे, दमकती त्वचा और अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए शरीर को पोषण प्रदान करना आवश्यक है। ऐसे में अगर आपको विटामिन ई की कमी है, तो यहां देखें विटामिन ई कैप्सूल खाने के लाभ और नुकसान क्या हैं एवं विटामिन ई कैप्सूल कब खाना चाहिए।

Vitamin e capsule benfits, vitamin e capsule uses for hair, vitamin e ke fayde

Vitamin e capsule benefits in hindi vitamin e uses for hair vitamin e food capsule kab khana chahiye

Vitamin E capsule benefits in Hindi: खराब लाइफस्टाइल, खानपान की बिगड़ी हुई शैली और दूषित वातावरण के कारण बालों से लेकर त्वचा तक की चमक को सुनिश्चित करना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अगर आपको भी हेयरफॉल, कील, मुंहासे, दिल संबंधित बीमारी आदि की शिकायत है, तो इसका संबंध आपके शरीर में विटामिन ई की कमी से हो सकता है। पर्याप्त मात्रा में शरीर को पोषण न मिलने की स्थिति में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में विटामिन ई की कमी को पूरा करने में फल, सब्जियों के साथ विटामिन ई वाले कैप्सूल बहुत रामबाण माने जाते हैं। यहां देखें विटामिन ई कैप्सूल के लाभ और विटामिन ई के कैप्सूल आखिर कब खाना चाहिए।

विटामिन ई कैप्सूल के फायदे, Vitamin E Capsule uses

दिल के लिए बेहतरीन

विटामिन ई का सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का रिस्क बहुत हद तक कम हो जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल की बीमारियां आमतौर पर शरीर में कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर आदि के बढ़ जाने से होती हैं। ऐसे में विटामिन ई के कैप्सूल दिल की सेहत का ध्यान रखने में मददगार होते हैं।

त्वचा रोग से मुक्ति

अगर आपको कील, मुंहासे, त्वचा पर काले घेरे आदि की समस्या है, तो ऐसे में विटामिन ई के कैप्सूल आपके लिए बहुत ही रामबाण साबित हो सकते हैं। त्वचा रोग से मुक्ति के लिए इस कैप्सूल को आप फैस पैक की तरह लगाने के साथ साथ खा भी सकते हैं।

बालों की मजबूती

बाल झड़ना, पतले होना, उम्र से पहले सफेद हो जाना आदि इन दिनों बहुत ही आम और परेशान करने वाली बीमारी है। ऐसे में बालों की अच्छी सेहत और मजबूती सुनिश्चित करने हेतु विटामिन ई के कैप्सूल अवश्य खाएं। इसके सेवन से रुखे, दो मुंहे, पतले और झड़ते हुए बाल संवर जाएंगे।

लिप्स को मुलायम बनाने में असरदार

सर्दियों में अक्सर ही हमारे होंठ फटने लगते हैं और रुखे रुखे हो जाते हैं। ऐसे में होंठो को मुलायम, हेल्दी और गुलाबी बनाने के लिए विटामिन ई ऑयल का सेवन और इस्तेमाल बहुत ही असरदार माना जाता है।

विटामिन ई कैप्सूल कब खाना चाहिए?

विटामिन ई के कैप्सूल खाने से वैसे तो ज्यादा साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं। हालांकि फिर भी इन्हें सावधानी से और नियंत्रित मात्रा में ही लेना चाहिए। आप इनको फेस पैक में मिलाकर दिन में दो बार यूज कर सकते हैं। त्वचा रोग, बाल झड़ना, कमजोर इम्यूनिटी, आख के रोग आदि में आप डॉक्टर की सलाह के बाद विटामिन ई के कैप्सूल ले सकते हैं। आमतौर पर इनको रात के खाने के बाद पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती है। वहीं इन्हें खाली पेट लेने से भी बचना चाहिए, नहीं तो साइड इफेक्ट होने का रिस्क रहता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited