Vitamin Rich Foods: विटामिन की कमी हो जाएगी झट से दूर, डाइट में शामिल कर लें बस ये 5 चीजें

Vitamin Rich Foods (विटामिन कैसे बढ़ाएं): स्वस्थ्य शरीर के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन लेना आवश्यक है, विटामिन की कमी होने पर शरीर में कई सारी बीमारियां हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपको भी विटामिन की कमी दूर करनी है, तो डाइट में ये चीजें शामिल करना असरदार हो सकता है। देखें विटामिन कैसे बढ़ाएं, विटामिन रिच फुड्स कौन से हैं।

Vitamin rich foods vitamin sources to add in your diet in hindi

Vitamin Rich Foods (विटामिन कैसे बढ़ाएं): स्वस्थ्य शरीर के लिए आपको बॉडी को प्रॉपर आराम देने के साथ साथ नियमित ढंग से पौष्टिक आहार देना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि अच्छे आहार से ही शरीर पोषक तत्वों से भरा रहता है और हेल्दी रहता है। फिट बॉडी के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, मिनरल्स तो प्रकार प्रकार के विटामिन्स होने चाहिए। ऐसे में विटामिन जैसे जरूरी तत्व की कमी होने पर आपको गंभीर बीमारियों की शिकायत हो सकती है। यहां देखें विटामिन की कमी कैसे दूर करें, शरीर में विटामिन कैसे बढ़ाएं, क्या खाने से विटामिन बढ़ता है और विटामिन स्त्रोत क्या हैं।

संबंधित खबरें

क्या खाने से विटामिन बढ़ता है, Vitamin Superfoods in Hindi

संबंधित खबरें

टमाटर

डाइट में टमाटर शामिल करने से आपके शरीर में विटामिन की मात्रा बढ़ सकती है। टमाटर को विटामिन सी का बेहतरीन स्त्रोत माना जाता है। जिसे आप सूप, सब्जी से लेकर सलाद तक के रूप में खा सकते हैं। टमाटर खाने के अन्य भी कई सारे फायदे होते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed