Vitamin Rich Foods: विटामिन की कमी हो जाएगी झट से दूर, डाइट में शामिल कर लें बस ये 5 चीजें
Vitamin Rich Foods (विटामिन कैसे बढ़ाएं): स्वस्थ्य शरीर के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन लेना आवश्यक है, विटामिन की कमी होने पर शरीर में कई सारी बीमारियां हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपको भी विटामिन की कमी दूर करनी है, तो डाइट में ये चीजें शामिल करना असरदार हो सकता है। देखें विटामिन कैसे बढ़ाएं, विटामिन रिच फुड्स कौन से हैं।
Vitamin rich foods vitamin sources to add in your diet in hindi
Vitamin Rich Foods (विटामिन कैसे बढ़ाएं): स्वस्थ्य शरीर के लिए आपको बॉडी को प्रॉपर आराम देने के साथ साथ नियमित ढंग से पौष्टिक आहार देना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि अच्छे आहार से ही शरीर पोषक तत्वों से भरा रहता है और हेल्दी रहता है। फिट बॉडी के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, मिनरल्स तो प्रकार प्रकार के विटामिन्स होने चाहिए। ऐसे में विटामिन जैसे जरूरी तत्व की कमी होने पर आपको गंभीर बीमारियों की शिकायत हो सकती है। यहां देखें विटामिन की कमी कैसे दूर करें, शरीर में विटामिन कैसे बढ़ाएं, क्या खाने से विटामिन बढ़ता है और विटामिन स्त्रोत क्या हैं।
क्या खाने से विटामिन बढ़ता है, Vitamin Superfoods in Hindi
टमाटर
डाइट में टमाटर शामिल करने से आपके शरीर में विटामिन की मात्रा बढ़ सकती है। टमाटर को विटामिन सी का बेहतरीन स्त्रोत माना जाता है। जिसे आप सूप, सब्जी से लेकर सलाद तक के रूप में खा सकते हैं। टमाटर खाने के अन्य भी कई सारे फायदे होते हैं।
शकरकंद
ठंड के मौसम में आपने भी स्वादिष्ट शकरकंद खाया ही होगा, तो बता दें कि शकरकंद न केवल स्वाद में बल्कि सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है। शकरकंद में भरपूर मात्रा में विटामिन ए होता है, और जब आप इसको उबालकर खाते हैं तो ये और भी फायदेमंद हो जाता है। हेल्दी स्नैक के तौर पर शकरकंद खाना जबरदस्त है।
दूध
दूध पीना और दूध से बने अन्य उत्पादों का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। दूध में कैल्शियम होता इस बात को तो हर कोई जानता है, लेकिन दूध में विटामिन ए भी होता है जो आपको स्वस्थ्य रखने के लिए बहुत जरूरी हो सकता है।
हरी सब्जियां
डाइट में हरी सब्जियां हर किसी को शामिल करनी ही चाहिए, सब्जियों को विटामिन का बढ़िया सोर्स मानते हैं। इन सब्जियों में आमतौर पर विटामिन के अच्छी मात्रा में पाया जाता है।
आलू
यही नहीं बल्कि अनहेल्दी माना जाने वाला आलू भी विटामिन बी 12 का बेहतरीन स्त्रोत है। जिसे आप डाइट में नियमित रूप से और हेल्दी तरीके से शामिल कर सकते हैं। विटामिन बी 12 के साथ साथ आलू में पोटेशियम, सोडियम, विटामिन ए भी होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अवनि बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited