जल्दी बुढ़ापा लाती है आपकी ये छोटी सी आदत, नई स्टडी में सामने आई बात, लंबे समय तक जवां रहने के लिए बनाएं दूरी

Disadvantages Of Waking Up Late In The Morning In Hindi: देर तक सोना जितना आरामदायक लगता है, उतना ही नुकसानदायक भी हो सकता है। अगर आप जवां दिखना चाहते हैं, हेल्दी रहना चाहते हैं और दिमागी तौर पर फिट बने रहना चाहते हैं, तो सुबह जल्दी उठने की आदत डालिए। यहां जानें देर से उठना है कैसे आपको जल्दी बूढ़ा बनाने में योगदान देता है।

Disadvantages Of Waking Up Late In The Morning In Hindi

Disadvantages Of Waking Up Late In The Morning In Hindi

Disadvantages Of Waking Up Late In The Morning In Hindi: क्या आपको सुबह उठने में देर हो जाती है? क्या अलार्म बार-बार स्नूज करना आपकी आदत बन गई है? तो आपको बता दें कि ये आदत आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। हाल ही में आई एक स्टडी के अनुसार, देर से उठने की आदत हमारी बॉडी क्लॉक यानी जैविक घड़ी को बिगाड़ सकती है, जिससे उम्र तेजी से बढ़ती है। इसका असर आपकी त्वचा, मानसिक स्वास्थ्य, दिल और ऊर्जा स्तर पर साफ दिख सकता है। कई लोग सोचते हैं कि ज्यादा देर तक सोना शरीर के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन हकीकत इसके उलट है। अगर आप लंबे समय तक जवां और फिट रहना चाहते हैं, तो इस छोटी सी आदत को तुरंत सुधारना जरूरी है।

सुबह देर से उठना जल्दी बूढ़ा बनाने में देता है योगदान

बॉडी क्लॉक का गड़बड़ाना

हमारे शरीर में एक प्राकृतिक जैविक घड़ी होती है, जिसे सर्कैडियन रिद्म कहा जाता है। यह नींद, पाचन, हॉर्मोन और ऊर्जा स्तर को कंट्रोल करती है। जब हम रोज़ देर से उठते हैं, तो यह रिद्म असंतुलित हो जाती है, जिससे हमारी बॉडी को ठीक से काम करने में दिक्कत होती है।

त्वचा पर दिखता है असर सबसे पहले

अगर आप जल्दी बूढ़ा दिखना नहीं चाहते, तो नींद की आदतों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। स्टडी में पाया गया है कि लेट उठने वालों की त्वचा पर जल्दी झुर्रियां आने लगती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि खराब नींद और अनियमित समय शरीर में कोर्टिसोल (तनाव हार्मोन) को बढ़ा देता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाता है।

मानसिक थकावट और चिड़चिड़ापन

देर से उठने वालों को दिनभर आलस, चिड़चिड़ापन और ध्यान न लगने की शिकायत ज्यादा होती है। यह मानसिक क्षमता को भी प्रभावित करता है। लगातार ऐसा चलता रहा तो यह डिप्रेशन और एंग्जायटी का रूप भी ले सकता है।

दिल और मेटाबॉलिज्म पर असर

नींद की अनियमितता सिर्फ मूड या त्वचा तक सीमित नहीं रहती। यह हृदय रोग, मोटापा और मधुमेह जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देती है। शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे वजन बढ़ने लगता है।

कैसे पाएं इस आदत से छुटकारा?

  • रोज एक ही समय पर सोने और उठने की कोशिश करें।
  • रात में मोबाइल या स्क्रीन का इस्तेमाल कम करें।
  • सोने से पहले हल्की-फुल्की एक्सरसाइज या मेडिटेशन करें।
  • सुबह उठकर थोड़ा सूरज की रोशनी लें, इससे सर्कैडियन रिद्म संतुलित होती है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited