Diwali Health Tips: दिवाली पर मनपसंद खाकर भी रहना है सेहतमंद तो रखें इन बातों का ध्यान, हेल्दी तरीके से ऐसे मनाएं खुशियों का त्योहार
Tips For Healthy Diwali In Hindi: अगर आप भी सेहतमंद तरीके से खुशियों का त्योहार मनाना चाहते हैं और मनपसंद खाकर भी हेल्दी रहना चाहते हैं, तो इन बातों का रखें खास ध्यान। कुछ सरल बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी सेहत को दुरुस्त रख सकते हैं। दिवाली पर होने वाला प्रदूषण भी काफी घातक हो सकता है। इससे बचने के लिए भी आपको बस ये सरल टिप्स फॉलो करने की जरूरत है।
Tips For Healthy Diwali In Hindi
Tips For Healthy Diwali In Hindi: दीपावली हम हिन्दुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। हम में ज्यादातर लोग इस त्योहार का सालभर इंतजार करते हैं। यह लोगों के जीवन में आनंद और खुशियों का त्योहार है। देशभर में यह दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं, इस त्योहार पर लोगों के घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और खूब मिठाइयों का सेवन किया जाता है। तला-भुना, नमकीन, मीठा, मसालेदार चीजों का अधिक सेवन स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा, दिवाली
का त्योहार जिस समय पड़ता है, इस दौरान देश में प्रदूषण काफी अधिक होता है। त्योहार के दिन भी खूब बम-पटाखे फूटते हैं, जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ सकता है। यह स्वास्थ्य के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
ऐसे में अगर आप त्योहार के समय अगर अपने स्वास्थ्य की सही तरीके से देखभाल नहीं करते हैं, तो इससे आपके स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर दिवाली पर सेहतमंद कैसे रह सकते हैं और स्वस्थ तरीके से किस तरह हम यह त्योहार मना सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ सरल टिप्स को फॉलो और जरूरी बातों को ध्यान में रखकर आप आसानी से सेहतमंद तरीके से खुशियों का त्योहार मना सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....
दीपावली पर सेहतमंद रहने के लिए ऐसे मनाएं त्योहार - Tips For Healthy Diwali In Hindi
सीमित मात्रा में खाएं
भले ही दिवाली खुशियों, मिठाईयों और खाने-पीने का त्योहार है। लेकिन इस दौरान कोशिश करनी चाहिए, आप कुछ भी अधिक मात्रा में न खाएं। अपनी सामान्य डाइट पर ही रहें। ज्यादा मीठा और पकवान खाने से बचें। यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।
शुगर के मरीज मीठा खाने से बचें
जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है ऐसे लोगों को त्योहार पर भूलकर भी मिठाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए। सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही कम मात्रा में खाना चाहिए। अपनी दवाओं का भी खास ध्यान रखें।
अस्थमा के मरीज बरतें सावधानी
अस्थमा के मरीजों के लिए दीपावली का त्योहार और भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए क्योंकि प्रदूषण की वजह सांस लेने में परेशानी हो सकती है। कोशिश करें कि अपने घर के भीतर ही रहें। घर में एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करें।
मास्क लगाकर रहें
त्योहार पर होने वाला प्रदूषण सिर्फ अस्थमा के मरीजों के लिए ही नहीं, सामान्य लोगों के लिए भी घातक हो सकता है। यह आंखों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए मांस्क पहनें और आंखों पर चश्मा लगाकर रखें।
हेल्दी डाइट लें
अपने खानपान का खास ध्यान रखें। थोड़ा बहुत मीठा और पकवान भले ही खाएं, लेकिन अपनी रेगुलर डाइट को न छोड़ें। स्वस्थ और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। फल-सब्जियों का सेवन अधिक करें। साबुत अनाज खाएं, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर आहार लें।
भरपूर पानी पिएं
आपको दिनभर पानी जरूर पीना चाहिए। पानी स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि आप दिनभर खूब पानी पिएं। यह शरीर की आंतरिक रूप से साफ-सफाई करने में मदद करता है। इससे शरीर हाइड्रेट रहता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
मौसम का बदलाव साथ लाया है सर्दी-जुकाम, तो देसी नुस्खे आएंगे बहुत काम, जल्द दिलाएंगे समस्या से छुटकारा
World Stroke Day: युवाओं में भी तेजी से बढ़ रहा स्ट्रोक, ये लक्षण भूलकर भी न करें नजरअंदाज, डॉक्टर से जानें Brain Stroke के कारण और पक्का इलाज
महिलाओं के लिए आसान नहीं होता वेट लॉस, जानें कुछ आसान से उपाय जिससे महीने भर में मिलेगी स्लिम ट्रिम बॉडी
बिना पटाखों के ही दमघोंटू हो रही है देश की हवा, दिल्ली एनसीआर में 300 पार AQI, प्रदूषण से बचने के लिए गांठ बांध लें ये बातें
दिवाली पर भरपूर मिलती हैं ये 3 मिठाइयां लेकिन सेहत के लिए नहीं हैं जहर से कम! खाने से पहले जरूर करें पहचान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited