अगर दिल हो जाए कमजोर तो दिखने लगते हैं ऐसे लक्षण, कभी न करें नजरअंदाज

Weak Heart Symptoms: ये तो सभी जानते हैं कि दिल हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है जो बिना रुके लगातार काम करता है। वहीं आज के समय में पूरी दुनिया में हृदय संबंधी समस्याओं के कारण लोगों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं, 35 से 40 साल की उम्र में भी लोग हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर से मर रहे हैं।

Weak Heart, Health Tips, Heart Health

Weak Heart Symptoms: दिल कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत (Image: Canva)

Weak Heart Symptoms in Hindi: इन सभी समस्याओं का कारण हमारा खान-पान, जीवनशैली और परिवार में हृदय रोग का इतिहास हो सकता है। बता दें कि खान-पान और गलत आदतों के कारण आपका दिल कमजोर हो जाता है। वहीं दिल कमजोर होने पर आपके शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में हम आपको यहां बताएंगे कि जब आपका दिल कमजोर होता है तो शरीर क्या संकेत देता है? आइये जानते हैं।

इन सभी समस्याओं का कारण हमारा खान-पान, जीवनशैली और परिवार में हृदय रोग का इतिहास हो सकता है। बता दें कि खान-पान और गलत आदतों के कारण आपका दिल कमजोर हो जाता है। दिल के कमजोर होने के बाद शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसे में समय रहते इन लक्षणों को पहचान कर अपने हेल्थ एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जब दिल कमजोर हो जाता है तो शरीर के कौन-कौन से संकेत देता है।

दिल कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत - The body gives these signals when the heart is weak.

पेट और सीने में जलन: दिल कमजोर होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। शुरुआत में दिल कमजोर होने पर व्यक्ति को लगातार जी मिचलाने की समस्या होती है। साथ ही सीने में लगातार जलन भी होती रहती है। अगर आपको भी कई दिनों से ये समस्याएं हो रही हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।

ब्लड प्रेशर की शिकायत : जब हार्ट कमजोर होता है तो ब्लड प्रेशर अनकंट्रोल्ड हो जाता है। नाड़ी कमजोर होने पर भी हाई BP की समस्या हो सकती है। हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण हार्ट अटैक जैसी समस्या होने का खतरा रहता है। ऐसे में अपना ब्लड प्रेशर जांचते रहें और अधिक होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करें।

सांस लेने में कठिनाई: हृदय के कमजोर होने पर व्यक्ति को सांस से सम्बंधित शिकायत होने लगती है। सांस लेने में दिक्कत या सांस से जुड़ी समस्याएं दिल की कमजोरी का संकेत है। दिल कमजोर होने पर आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इसके अलावा सर्दी-जुकाम की समस्या का लगातार बने रहना भी हृदय रोग का संकेत है। इस समस्या के प्रति लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में किसी विशेषज्ञ से मिलकर जांच अवश्य कराएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!
    संबंधित खबरें
    हर बार लेट आते हैं पीरियड खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान

    हर बार लेट आते हैं पीरियड, खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान

    हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन

    हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन

    आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू

    आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू

    एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्टखतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर

    एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर

    शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण हल्के में लेने की न करें गलती जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें

    शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited