पानी पी-पीकर इस शख्स ने घटा डाला 13 किलो वजन.. मार्केट में आया वेट लॉस का नया नुस्खा, जान लें कितना है सेफ
What is Water Fasting: हाल ही में एक वेट लॉस नुस्खा काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे 'वाटर फास्टिंग' नाम दिया गया है। एक शख्स का दावा है कि इसे फॉलो कर उसने 21 दिन में 13 किलो वजन कम कर लिया है। आइए जानते हैं क्या है नुस्खा और कितना है सेफ?
Water fasting for weight loss
तेजी से वजन कम करने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। कुछ नुस्खे काम करते हैं तो कुछ उनकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। यदि आप अपने बढ़े हुए वजन को लेकर परेशान हैं और इसे कम करने के लिए अलग-अलग कोशिश करके देख चुके हैं, तो आपको 'वाटर फास्टिंग' को एक बार ट्राई करना चाहिए। कोस्टा रिका के रहने वाले 'एडिस मिलर' ने अपने वेट लॉस जर्नी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 21 दिन में 13 किलो तक वजन कम कर दिया है। इसे वाटर फास्टिंग नाम दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कितना सेफ है तरीका..
क्या है वाटर फास्टिंग? (What is Water Fasting)वाटर फास्टिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें एक निश्चित समय के लिए केवल पानी को डाइट का हिस्सा बनाया जाता है। आप इस प्रोसेस को 1 दिन से 1 महीने तक भी फॉलो कर सकते हैं। इससे आपका शरीर डिटॉक्स होता है, और पाचन तंत्र बेहतर होता है। इसके अलावा यह हमें फैट बर्न करने में काफी हेल्प करता है।
कितना सेफ है वाटर फास्टिंग? (How safe is Water Fasting)हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो वाटर फास्टिंग करने से हमारे शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। जो हमारी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए बिना एक्सपर्ट की सलाह के हमें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए। इसके कारण आपको कमजोर हड्डियां, हार्ट प्रॉब्लम, मांसपेशियों में जकड़न आदि समस्याएं हो सकती हैं।
किसे नहीं करनी चाहिए वाटर फास्टिंग?
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वाटर फास्टिंग कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि उन्हें इस समय में पोषक तत्वों की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को भी वाटर फास्टिंग से दूर रहना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited