Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाना है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानें इस रसीले फल के 6 फायदे
Watermelon Benefits in hindi (तरबूज खाने के फायदे) : तरबूज का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से पेट दर्द, डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं दूर होती है। ऐसे में जानिए तरबूज खाने के क्या क्या फायदे हैं।
तरबूज खाने के 6 फायदे (Source:istock)
Benefits of watermelon in Hindi- तरबूज खाने से मिलते हैं ये फायदे1.Watermelon for hydration:शरीर को रखे हाइड्रेट
तरबूज में भरपूर मात्रा में पानी होता है। इसके सेवन शरीर मे पानी की कमी नहीं होती है। इसके सेवन से कमर दर्द, चक्कर आना, मुंह सूखना, ब्लड प्रेशर की समस्याएं दूर होती है।
2.Watermelon for digestion:पाचन करे दुरुस्तपाचन से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने में तरबूज बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसके सेवन से खाना आसानी से पच जाता है। फाइबर से भरपूर तरबूज पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और खाना पचाने में मदद करता है। इसके सेवन से गैस, अपच जैसी समस्याएं दूर होती है। गर्मियों में तरबूज का सेवन करने से डायरिया जैसी परेशानी होने की संभावना कम होती है। ऐसे में इसका सेवन जरूर करें।
3. Watermelon for weight loss: वजन करे कमनियमित रूप से तरबूज का सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है। दरअसल, तरबूज में फाइबर और पानी की मात्रा भरपूर रूप से होती है। इसके सेवन से लंबे वक्त तक पेट भरा रहता है। इसके अलावा इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है। अगर आप बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो तरबूज का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
4.Watermelon for immunity: इम्यूनिटी करे बूस्टविटामिन सी से भरपूर तरबूज इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसके सेवन से वायरल इंफेक्शन का खतरा कम रहता है। तरबूत में विटामिन ए (watermelon vitamins), सी और एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होता है।
5. Watermelon for blood pressure: ब्लड प्रेशरतरबूज में साइट्रलाइन नामक एमिनो एसिड होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए तरबूज बेहद फायदेमंद साबित होता है। ऐसे में ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।
6. Watermelon for asthama: अस्थमा का करे इलाजतरबूज में लाइकोपीन नामक तत्व पाया जाता है जो अस्थमा की समस्या को दूर करने में फायदेमंद है। अस्थमा रोगियों के लिए तरबूज रामबाण साबित होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited