होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तरबूज Vs खरबूजा: गर्मियों में वेट लॉस के लिए क्या रहेगा बेस्ट, किसे खाने से मोम की तरह पिघलेगी चर्बी

Watermelon Or Muskmelon Which Is Better In Hindi: गर्मियों में बाजार में कई स्वादिष्ट और पानी से भरपूर फल आता है, जिनमें सबसे ज्यादा कॉमन हैं तरबूज और खरबूजा। वजन घटाने के लिए भी लोग इनका खूब सेवन करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर दोनों में क्या ज्यादा फायदेमंद है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें..

Watermelon Or Muskmelon Which Is Better In HindiWatermelon Or Muskmelon Which Is Better In HindiWatermelon Or Muskmelon Which Is Better In Hindi

Watermelon Or Muskmelon Which Is Better In Hindi

Watermelon Or Muskmelon Which Is Better In Hindi: गर्मियां आते ही ठंडे-ठंडे फलों की तलाश शुरू हो जाती है। तरबूज और खरबूजा तो जैसे इस मौसम के सुपरस्टार हैं। दोनों ही फल ना सिर्फ ठंडक पहुंचाते हैं, बल्कि वजन घटाने में भी काम आते हैं। लेकिन दुविधा ये है कि आखिर वेट लॉस के लिए कौन सा फल सबसे बेस्ट है? अगर आप भी वजन कम करने का सोच रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि तरबूज खाएं या खरबूजा, तो टेंशन मत लीजिए। आज हम इस कंफ्यूजन को दूर करेंगे और जानेंगे कि कौन सा फल आपकी चर्बी को पिघलाने में मददगार है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

वेट लॉस के लिए तरबूज - Watermelon For Weight Loss

  • पानी-पानी तरबूज: तरबूज में करीब 90% पानी होता है और इसमें कैलोरी भी बहुत कम होती है (100 ग्राम में सिर्फ 30 कैलोरी)। ये शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रखता है।
  • डिटॉक्स का सुपरहीरो: तरबूज में पोटेशियम और विटामिन-सी की भरमार होती है, जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है और इम्यूनिटी भी बूस्ट करती है।
  • लंबे समय तक भरा पेट: इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे जल्दी भूख नहीं लगती।
  • डायबिटीज फ्रेंडली: लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स के कारण डायबिटीज वाले भी इसे थोड़ी मात्रा में आराम से खा सकते हैं।
  • नेचुरल एनर्जी बूस्टर: तरबूज में नेचुरल शुगर होती है, जो वर्कआउट के दौरान भी एनर्जी बनाए रखती है।

वेट लॉस के लिए खरबूजा - Muskmelon For Weight Loss

  • फाइबर का पिटारा: 100 ग्राम खरबूजे में सिर्फ 34 कैलोरी होती है और फाइबर भी भरपूर होता है। ये पेट को भरा रखता है और वजन घटाने में मदद करता है।
  • मेटाबॉलिज्म को करे तेज: इसमें विटामिन-ए और पोटेशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म कोबूस्ट कर शरीर को एक्टिव रखते हैं।
  • पाचन को दुरुस्त रखे: फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स का कॉम्बिनेशन पेट की समस्याओं से बचाता है और पाचन को बेहतर बनाता है।
  • पानी की कमी नहीं: इसमें लो-सोडियम कंटेंट होता है, जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती और सूजन भी कम होती है।
  • स्किन का रखवाला: विटामिन-सी की वजह से त्वचा निखरी और हाइड्रेटेड रहती है।
End Of Feed