Weight loss Morning Drinks: PCOS में हुई वेट गेन की दिक्कत? झटपट वजन कम करने के लिए फॉलो करें खास पानी वाला नुस्खा
Weight loss Morning Drinks (वजन कैसे कम करें): पीसीओएस या पीसीओडी से जुझ रही महिलाओं के लिए वेट गेन भी बड़ी समस्या बनता जा रहा है। ऐसे में हेल्दी तरीके से वेट लॉस के लिए ये देसी पानी वाला नुस्खा काम का हो सकता है। देखें वजन कैसे कम करें, वेट लॉस ड्रिंक्स, वेट लॉस में क्या पिएं।
How to lose weight morning drinks fennel cinnamon water for weight loss
Weight loss Morning Drinks (वजन कैसे कम करें): खराब लाइफस्टाइल, बिगड़ी हुई खानपान की शैली, फिजिकल एक्टिविटी की कमी आदि के कारण इन दिनों महिलाओं और बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन से होने वाली बीमारियों का रिस्क बढ़ता जा रहा है। पीसीओएस तो पीसीओडी जैसी दिक्कतें तेजी से फैल रही हैं, इस तरह की स्थितियों का असर फर्टिलिटी या पीरियड्स पर ही नहीं पड़ता है। बल्कि इन वजहों से महिलाओं में मुड स्विंग्स, वेट गेन, डाइजेशन की दिक्कते भी होने लगती हैं। ऐसे में पीसीओएस वाली महिलाओं में वजन बढ़ने की बड़ी शिकायत होती है, अगर आप भी इस दिक्कत से जुझ रही हैं। तो वेट लॉस के लिए पानी वाला देसी नुस्खा आपके भी बहुत काम का हो सकता है। देखें लाइफस्टाइल सुधारने और एक्सरसाइज करने के साथ वेट लॉस में क्या पिएं, वजन कैसे कम करें, वेट लॉस ड्रिंक्स कौन सी हैं।संबंधित खबरें
जल्दी वजन कैसे कम करें, How to lose weight naturally
अगर आप भी नेचुरल और हेल्दी तरीके से वेट लॉस करना चाहते हैं। तो पीसीओएस वाली लेडीज के लिए ये खास वेट लॉस ड्रिंक्स पीना जबरदस्त हो सकता है। संबंधित खबरें
1. पीसीओएस में वेट लॉस के लिए सौंफ को बढ़िया माना जाता है। बता दें कि सौंफ में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है, जो फैट बर्न करने में मददगार होता है। फैट के साथ आपको सौंफ का पानी पीने से इंसुलिन और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करने में भी बहुत मदद मिलेगी। और ये शरीर में आयरन के अवशोषण की मात्रा भी बढ़ाता है।संबंधित खबरें
2. सौंफ के साथ साथ आप पीसीओएस में मेथी दाने वाला पानी भी पी सकते हैं। मेथी दाना इंसुलन कम करने में तो मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में कारगर है।संबंधित खबरें
3. सौंफ व मेथी दाना के साथ आप पीसीओएस में वेट लॉस के लिए दालचीनी का सेवन भी कर सकते हैं। बता दें कि, दाल चीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो डाइजेशन दुरुस्त करने में बहुत लाभदायक होते हैं। संबंधित खबरें
सौंफ, दालचीनी और मेथी दाना तीनों ही हार्मोनल असंतुलन को भी दूर करने में बहुत हद तक मददगार होते हैं। इन ड्रिंक्स को आप सुबह नियमित रूप से अगर पीते हैं, तो आपका वेट लॉस तो होगा ही साथ ही पीरियड्स भी रेगुलर होंगे। हालांकि इसका सेवन बहुत मात्रा में भी नहीं करना चाहिए।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अवनि बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited