सावधान! Weight Loss के दौरान कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, बन जाएंगे कंकाल
Weight Loss Dos And Dont's: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडिय जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एक महिला तेजी से वजन कम करने के चक्कर में कंकाल बन गई है। ऐसे में आप भी वजन कम करने के लिए ये गलती भूलकर भी ना करें अन्यथा गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।
Weight loss dos and dont's: वजम कम करते समय ना करते समय ना करें ये गलती
Weight Loss Dos And Dont's: इन दिनों हर किसी में वजन कम करने को लेकर एक अलग ही क्रेज (Weight loss) देखा जा रहा है। तेजी से वजन कम करने के लिए हर कोई कुछ भी करने को तैयार है। साथ ही वजन कम करने के लिए बाजार में तरह तरह के फैट बर्नर, ड्रिंक, ड्रग्स व वेट लॉस सर्जरी काफी विकल्प मौजूद हैं। लेकिन आपको बता दें आपकी जरा सी लापरवाही आपको जिंदगीभर पछताने के लिए मजबूर कर (
ट्रेसी का वजन पहले 102 किलो था, इसे कम करने केलिए उन्होंने गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी (Gastric Bypass Surgery) कराई। इससे उनका वजन एकदम से कम हो गया, लेकिन इसके बाद उनका वजन लगातार कम होता जा रहा है। ऐसे में कहीं आप भी तो जाने अनजाने में ऐसी गलती तो नहीं कर रहे हैं। यहां हम आपको वजन कम करने को लेकर कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। भूलकर भी वेटलॉस के चक्कर में ये गलती ना करें।
किसी प्रकार के फैट बर्नर का ना करें सेवन
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो वजन कम करने के लिए नेचुरल चीजों का सहारा लेना चाहिए। किसी भी तरह के फैट बर्नर या बाजार में उपलब्ध ड्रिंक का सेवन ना करें। इससे जितने तेजी से वजन कम होता है, उतनी ही तेजी से वजन बढ़ता भी है। वहीं कई बार एक बार इस्तेमाल करमे के बाद वजन तेजी से कम होता चला जाता है या फिर बढ़ता जाता है। आपकी यह गलती आपको जिंदगीभर पछताने के लिए मजबूर कर सकती है।
कैलोरी फ्री डाइट का सेवन
अक्सर अपने जिम ट्रेनर या किसी के कहने पर वजन कम करने के लिए हम कैलोरी की मात्रा शून्य कर देते हैं। साथ ही कैरोरी फ्री डाइट का सेवन करना शुरू कर देते हैं। यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। जी हां इससे आपको जल्दी थकान हो सकती है और बॉडी में खून की कमी भी हो जाएगी। इसलिए पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें।
मेटाबॉलिज्म पर बुरा प्रभाव
मोटापे से ग्रस्त लोग अक्सर वजन कम करने को लेकर भूल जाते हैं कि, कम समय में ज्यादा वजन कम करने से आपके मेटाबॉलिज्म पर बुरा असर पड़ सकता है। जिससे आपके गंभीर बीमारियों के संपर्क में आ सकते हैं।
पानी की मात्रा कम करना
कई बार तेजी से वजन कम करने के चक्कर में लोग जिम ट्रेनर के कहने पर पानी की मात्रा कम करना शुरू कर देते हैं। बता दें यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे आपकी नसें सूख जाएंगी। साथ ही इससे आप डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं और स्किन भी ड्राई हो जाती है।
मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो तेजी से वजन कम करने से शरीर के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। इससे आप मानसिक विकार से ग्रस्त हो सकते हैं। एक के बाद एक मानसिक बीमारियों के संपर्क में आ सकते हैं।
Weight Loss Dos, इन बातों का रखें ध्यान
सेलिब्रिटी फिटनेस न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वजन कम करने के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती हुई नजर आती हैं। दिवेकर की मानें तो वजन कम करने के लिए सबसे पहले आपको धैर्य रखने की जरूरत है। जल्दी वजन कम करने के चक्कर में आप स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में इन बातों का ध्यान रखें।
70% डाइट व 30% एक्सरसाइज
न्यूट्रिशनिस्ट की मानें तो वतन कम करने के लिए 70 प्रतिशत डाइट व 30 प्रतिशत एक्सरसाइज का कमाल होता है। ऐसे में आपको अपने शरीर को ज्यादा तकलीफ देने की जरूरत नहीं है। अपनी डाइट को मेनटेन कर आप बढ़ते वजन पर लगाम लगा सकते हैं।
डाइट के साथ नींद भी जरूरी
वजन कम करने के लिए डाइट के साथ नींद का भी महत्वपूर्ण रोल होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि एक व्यक्ति के लिए 7 से 8 घंटे की नींद जरूरी होती है। यह आपको गंभीर बीमारियों के संक्रमण से दूर रखने के साथ तेजी से वजन कम करने में सहायक होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited