चलने के तरीके में कर लें ये मामूली से बदलाव, सिंपल वॉक बन जाएगी फैट कटर एक्सरसाइज, महीनेभर में छांट देगी शरीर की चर्बी

Walking Tips For Weight Loss In Hindi: अगर आप भी वेट लॉस करने के लिए नियमित वॉक करते हैं, फिर भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो आपको बता दें कि अपने वॉक के तरीके में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने से आपकी वेट लॉस जर्नी में तेजी आ सकती है। सिर्फ वॉक करके आप मोटापे को चुटकियों में मात दे सकते हैं। यहां जानें वेट लॉस के लिए वॉकिंग टिप्स।

Walking Tips For Weight Loss In Hindi

Walking Tips For Weight Loss In Hindi: वजन घटाने के लिए लोग तरह तरह की एक्सरसाइज करते हैं। कोई जिम जाकर पसीना बहाता है, तो कोई खूब दौड़ लगाता है। लेकिन वेट लॉस के लिए सबसे कारगर एक्सरसाइज "वॉकिंग" को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। जबकि सिर्फ सही तरीके से अगर व्यक्ति पैदल चले तो वह बिना किसी मेहनत के अच्छा खासा वेट लॉस कर सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो अपने व्यस्त शेड्यूल है से एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, लेकिन मोटापा कम करना चाहते हैं। वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर बिना जिम जाए वजन कम कैसे करें। आपको बता दें कि रोज सिर्फ 30-40 मिनट पैदल चलकर आप तेजी से वेट लॉस कर सकते हैं। आपको इसके लिए अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं है, अगर आप दिनभर की भागदौड़ के दौरान ही रो 10-12 हजार कदम पैदल चल लें, तो मोटापे से जल्द छुटकारा पा सकते हैं।

बहुत से लोग अक्सर यह भी शिकायत करते हैं कि वेट नियमित वॉक करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें वेट लॉस में कोई खास लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में आप अपने चलने के तरीके में कुछ मामूली से बदलाव कर सकते हैं, जिससे आपको तेजी से वेट लॉस में मदद मिल सकती है। कुछ सरल टिप्स को फॉलो करके आप अपन सिंपल सी वॉक को एक बेहतरीन फैट कटर एक्सरसाइज बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

तेजी से मोटापा कम करने के लिए पैदल चलने के तरीके में करें से बदलाव - How To Walk To Lose Weight In Hindi

हाथों को व्यस्त न रखें

बहुत से लोग चलते समय या तो अपने हाथों को चलते समय जेब में रखते हैं या फिर उनसे बहुत ज्यादा मूवमेंट नहीं करते हैं। आपको बता दें कि चलते समय हाथों को भी चलाना चाहिए। इससे आप ऊपर शरीर को टोन करते हैं और कैलोरी भी अधिक तेजी से बर्न होती है। इसलिए चलते समय अपने हाथों को भी चलने दें।

End Of Feed