Weight loss : क्या सच में खुद को भूखा रहने से कम होता है वजन ? जानिए क्या है सच्चाई

Weight loss myths: खाली पेट सोने के बजाय कुछ हल्के डिनर का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। इससे आपको मोटापे से छुटकारा मिलेगा ही उसके साथ ही रात में अच्छी और गहरी नींद आने में मदद मिलेगी।

weight loss (pic credit : representative image)

मुख्य बातें
  • जरूरत से ज्यादा खाली रहने से कई बड़े नुकसान हो सकते हैं
  • भूखा रहने मेटाबॉलिज्म धीमा होता है
  • वजन कम करने के लिए कभी भी ब्रेकफास्ट को स्कीप नहीं करना चाहिए

Weight loss myths: वजन बढ़ने की समस्या के चलते कई लोग अलग-अलग तरीके की भ्रांतियां अपने दिमाग में पाल लेते हैं। इसलिए वजन घटाने के लिए कुछ जरूरी बातोंं का ध्यान रखना आवश्यक होता है, जिसके लिए अच्छे जानकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए। बहुत लोगों को लगता है कि भूखा रहने की आदत उन्हें वेट गेनिंग से राहत दिल सकती है। लेकिन यह तरीका बिल्कुल गलत है। वजन कम करने के लिए भूखा रहना हमारे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
संबंधित खबरें
खाली पेट न सोएं
संबंधित खबरें
यदि आप तेजी से वजन घटाने के लिए अपने डिनर को स्किप कर देते हैं तो ऐसा करना आपके शरीर को परेशानी में डाल सकता है। रात के खाने को छोड़ने से बेहतर होगा कि आप कुछ हल्की चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें। जिसमें आप गुनगुना दूध, उबले अंडे, हर्बल टी और ओटमील को आपना आहार बना सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed