Right Way to Eat Rice: इस तरीके से खाएंगे चावल तो कभी नहीं बढ़ेगा वजन, मिलेंगे गजब के फायदे

Rice for Weight Loss: चावल ग्लूटेन फ्री, कोलेस्ट्रोल मुक्त और वसायुक्त आहार में शुमार है। इसलिए जो लोग इन चीजों से बचना चाहते हैं वह चावल को अपनी डाइट चार्ट में जरूर शामिल करें।

मुख्य बातें
  • पोषक तत्वों का खजाना होता है चावल
  • पाचन तंत्र बेहतर बनाने में कर सकता है मदद
  • वजन कम करने में किया जा सकता हैै चावल का इस्तेमाल
Rice for Weight Loss : चावल सबसे आरामदेह भोजन में गिना जाता है। इसे भारत के कई हिस्सों में लोकप्रिय भोजन के तौर पर खाया जाता है। चावल एक शानदार अनाज है, जो हमारे शरीर को अधिक उर्जा दे सकता है। इसे सब्जी और दाल के साथ खाने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। लेकिन वजन घटाने वाले लोगों में चावल की एक खराब छाप पड़ चुकी है। इसका मुख्य कारण ये है कि चावल में रक्त शर्करा को तेजी से बढ़ाने की क्षमता होती है। इसके साथ ही यह भूख को भी तेजी से बढ़ता है। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स और डाइटिशियन मानते हैं कि यदि चावल को सही तरीके से खाया जाए तो इससे हमारे शरीर में चर्बी नहीं बनती है।
कुछ ही ऐसे लोग होते हैं जिन्हें चावल खाना पसंद नहीं होता है। हालांकि, ज्यादातर लोग चावल के दीवाने होते हैं। उन्हें राजमा के साथ, कढ़ी के साथ, दाल के साथ चावल और मछली के साथ राइस खाना बेहद पसंद होता है।

चावल खाने का सही तरीका

चावल बनाते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि इसकी थिकनेस कम ही रहे और ये ज्यादा फूला हुआ भी नहीं होना चाहिए। चावल खाने के लिए एक भाग सब्जी या दाल और एक भाग सलाद को थाली में रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। यानी कि तीन हिस्सों में करी, सब्जी और सलाद रहेंगे और एक हिस्से में चावल को लेना है। यह फार्मूला आपको वजन घटाने में भी मदद करता है और आपके शरीर में भरपूर मात्रा में फाइबर भी पहुंचाने का काम करता है।
End Of Feed