Kidney Failure: किडनी फेल होने का कारण बन सकती हैं ये चार गलत आदतें, समय रहते इनमें कर लें बदलाव
Kidney Health: रोजाना की कुछ आदतों की वजह से किडनी खराब हो जाती है। आइये जानते हैं आपकी वो कौन सी आदतें हैं जो आपके गुर्दे के फेल होने का कारण बन सकती हैं-
Symptoms of kidney failure: किन कारणों से फेल हो सकती है किडनी ? (Image: istockphoto)
धूम्रपान न करें
सिगरेट, हुक्का, बीड़ी और गांजा जैसी चीजें शरीर के समग्र स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं हैं । इसका हमारी किडनी पर बुरा असर पड़ता है। धूम्रपान रक्त वाहिकाओं को भी प्रभावित करता है और गुर्दे की विफलता का खतरा बढ़ जाता है।
संबंधित खबरें
डाइट में अनहेल्दी फूड्स न खाएं
किडनी की सेहत के लिए हेल्दी फूड खाना बहुत जरूरी है. हम अपने गलत खानपान की वजह से कई तरह की बीमारियों को न्यौता देते हैं। इसलिए वह आहार चुनें जो आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा हो। अस्वास्थ्यकर भोजन खाने से आपकी किडनी खराब हो सकती है। खासतौर पर डायट लिस्ट से प्रोसेस्ड फूड और सोडियम रिच फूड को तुरंत खत्म कर दें।
खूब पानी पिएं
अगर आप अपनी किडनी को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको खूब पानी पीना चाहिए। तभी फ़िल्टरिंग प्रक्रिया ठीक से की जाती है। डिहाइड्रेशन का किडनी पर भी बुरा असर पड़ता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए।
आलस्य न करें
अगर आप आलस्य करते हैं तो निश्चित रूप से आपकी किडनी पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है । आपको हर दिन व्यायाम या शारीरिक गतिविधियां करनी चाहिए। इससे वजन संतुलित रहता है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में इन्हें करें शामिल | The best foods good for kidneys
सेब और लहसुन: सेब खाना सभी को पसंद होता है। सेब हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सेब में पेक्टिन नामक फाइबर होता है। सेब खाना किडनी के लिए फायदेमंद होता है। लहसुन खाना हर किसी को पसंद नहीं होता है। लेकिन लहसुन हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लहसुन में सोडियम, पोटैशियम और फॉस्फोरस की मात्रा कम होती है। जो हमारी किडनी को स्वस्थ रखने में बहुत मदद करता है।
शिमला मिर्च और पत्ता गोभी: शिमला मिर्च एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। शिमला मिर्च में विटामिन सी भी पाया जाता है। इसलिए किडनी को स्वस्थ रखने के लिए शिमला मिर्च उपयोगी है। पत्तागोभी आमतौर पर सर्दियों में खाई जाती है। गोभी में फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसलिए पत्ता गोभी को अपने रोजाना के आहार में शामिल करें।
मछली: मछली किडनी के लिए फायदेमंद होती है। मछली का सेवन किडनी के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है। यह शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखता है। अगर हम अपने आहार में मछली को शामिल करते हैं तो किडनी की समस्या से दूर रह सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्च, रिपोर्टिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए काम किया...और देखें
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited