Liver Failure: बार-बार हो जाता है डायरिया? तो समझिए खराब हो रहा है आपका लीवर, जानें अन्य संकेत

Liver Failure : लीवर शरीर का एक अहम अंग है, जो खाने को पचाने का काम करता है। जब लीवर खराब होने लगता है, तो भूख में कमी आने लगती है, साथ ही शरीर में कमजोरी भी देखने को मिलती है। ऐसे में लीवर खराब होने पर कुछ संकेत मिलते हैं, जो इस तरह से हैं।

Lever Failure Symptoms

मुख्य बातें
  • लीवर खराब होने पर नहीं लगती है भूख
  • वजन में तेजी से होती है कमी
  • घुटनों और पैरों में देखने को मिलता है दर्द और सूजन

Liver Failure Problem : शरीर के हर एक अंग का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है। ऐसे में अगर एक भी अंग की कार्य प्रणाली बिगड़ जाए, तो सेहत खराब होने लगती है। शरीर के इन्हीं अंगों में से एक अंग है लिवर। शरीर के मेटाबॉलिज्‍म, एनर्जी स्‍टोरेज और वेस्‍ट मटेरियल को फिल्‍टर करने का काम लीवर ही करता है। इसके साथ ही ये खाने को पचाने का काम भी करता है। यदि लीवर में खराबी आने लगे, तो भूख में कमी आने लगती है। कई बार लीवर के खराब होने पर डायरिया भी हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि लीवर खराब होने पर और क्या-क्या संकेत मिलते हैं।

संबंधित खबरें

भूख न लगना

भूख न लगना लीवर के सही तरीके से काम न करने का पहला संकेत होता है। जैसे ही आपका लीवर खराब होने लगता है, वैसे ही आपकी भूख में कमी आने लगती है। दरअसल, लीवर शरीर में पित्त रस बनाने का काम करता है, जो खाने को डाइजेस्‍ट करने में मदद करता है। वहीं, जब लीवर खराब होने लगता है, तो खाना सही तरीके से डाइजेस्ट नहीं हो पाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed