सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी की तरह आप भी कॉफी में मिलाकर पिएं ये देसी चीज, शरीर में फैट का नहीं रहेगा नामोनिशान

आजकल एक कॉफी बहुत वायरल है, नाम है ‘बुलेटप्रूफ कॉफी’। एक कप सामान्य ब्लैक कॉफी में बस एक चम्मच एक जादुई चीज मिलाकर इसको ‘बुलेटप्रूफ’ बना लिया जाता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत, कृति सैनन जैसे कई सेलिब्रिटीज ने इस कॉफी को कई साल से अपनी डाइट में शामिल किए हुआ है। अब ऐसा क्या है इस कॉफी में जो ये इतनी छाई हुई है। आइए इसके फायदों के बारे में जानते हैं।

health benefits of ghee coffee

health benefits of ghee coffee

बुलेटप्रूफ कॉफी का दूसरा नाम घी कॉफी भी है। अब आप समझ गए होंगे कि कॉफी में मिलाई जाने वाली दूसरी चीज क्या है। जी हां, दूसरी चीज है घी। कॉफी में बहुत से एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं और कॉफी पीने के बहुत सारे फायदे भी हैं ये हम सभी जानते हैं। इसके साथ ही घी के भी खूब सारे फायदे हैं। हेल्दी फैट्स से भरपूर घी पाचन कोई भी बेहतर करता है और इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। जब ये दोनों चीजें मिल जाती हैं तो ये लो कार्ब डाइट या कीटो डाइट का पालन कर रहे लोगों के लिए एक बहुत शानदार विकल्प बन जाती है, तभी तो सेलिब्रिटीज भी इसे इतना पसंद करते हैं।

कॉफी में घी मिलाकर पीने के फायदे

मजबूत इम्यून सिस्टम घी कॉफी में खूब सारे शरीर के लिहाज से जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं। इसमें पाए जाने वाले विटामिन ए और ई हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और कई तरह के इन्फेक्शन और बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।

पाचन को रखता है ठीकघी में ब्यूटिरिक एसिड होता है, जो एक फैटी एसिड है। ये पेट में अच्छे बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे पाचन दुरुस्त होता है और अपच और ब्लोटिंग जैसी दिक्कतें भी खत्म होती हैं।

एनर्जी को बढ़ाता हैघी में पाए जाने वाले मीडियम चेन ट्राइग्लिसराइड्स शरीर को एक झटके में तेजी से एनर्जी देते हैं। इससे हमारा एनर्जी लेवल भी बेहतर होता है साथ ही स्टैमिना भी बेहतर होता है।

वेट लॉस में कारगरघी में मौजूद हेल्दी फैट से हमारा पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे इंसान कम कैलोरी लेता है और वजन घटाने में आसानी भी होती है। जब इसे कॉफी के साथ मिला लिया जाता है तो इसका प्रभाव बढ़ जाता है।

मेटाबॉलिज्म को करता है बूस्टघी में मौजूद मीडियम चेन ट्राइग्लिसराइड्स मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं, जिससे हमारी कैलरी को जलाने की शक्ति बढ़ जाती है। साथ ही कॉफी भी हमारे मेटाबॉलिज्म के लिए अच्छी होती है। दोनों के साथ में सेवन से मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited