पेशाब में आ रहे हैं झाग तो न करें अनदेखा, शरीर में इन गंभीर बीमारियों का प्रमुख लक्षण- दिखते ही तुरंत करें ये काम

What Causes Foam In Urine In Hindi: क्या आपको भी पेशाब करते समय झाग नोटिस होते हैं? तो आपको बता दें कि बार-बार इस तरह पेशाब के साथ झाग आना गंभीर बीमारियों को लक्षण हो सकता है। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि इस तरह की समस्या होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

What Causes Foam In Urine

What Causes Foam In Urine In Hindi: अक्सर जब हम जब पेशाब के लिए जाते हैं तो हम देखते हैं कि हमारा पेशाब एक दम साफ होता है, लेकिन कई बार हम नोटिस करते हैं कि पेशाब करते समय काफी झाग बन रहे हैं। साथ ही, पेशाब से काफी गंध भी आ रही है। कभी-कभी ऐसा होना ठीक है और पूरी तरह सामान्य है। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं या बहुत लंबे समय से पेशाब को रोक कर रखते हैं। कई बार अधिक पानी पीने की वजह से भी पेशाब से झाग आने की समस्या देखने को मिल सकती है। कभी-कभी ऐसा होना सामान्य है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति लगातार इस तरह की समस्याओं का सामना करता है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि गंभीर मामलों में यह शरीर में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की ओर इशारा करता है। ऐसी कई स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जिनमें पेशाब से झाग आने की समस्या देखने को मिल सकती है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इस तरह की समस्या सामान्य से अक्सर नोटिस करता है, तो ऐसे में उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। पेशाब में झाग आना किन-किन बीमारियों का संकेत हो सकता है, इस लेख में जानें...

पेशाब में झाग आना किस बीमारी का लक्षण है - Foam In Urine Symptoms Of Which Disease In Hindi

डिहाइड्रेशन

जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं, तो इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। यह किडनी फंक्शन को प्रभावित करता है। ऐसे में आपको पेशाब बहुत गहरे रंग का आता है और उससे गंध भी आती है। इस दौरान पेशाब से झाग भी आते हैं।

किडनी रोग

अगर किसी व्यक्ति को किडनी से जुड़ी कोई समस्या है जैसे किडनी में पथरी, इन्फेक्शन, किडनी डैमेज आदि, तो ऐसे में पेशाब के साथ झाग आने की समस्या देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किडनी शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स और प्रोटीन को ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती है
End Of Feed