क्या ब्रश करते समय आपके मसूड़ों से भी आता है खून? हो सकते हैं ये 5 कारण, इस गंभीर बीमारी का हो सकता है लक्षण

Causes Of Bleeding Gums While Brushing Teeth: अगर ब्रश करते समय आपके मसूड़ों से भी खून आता है, तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें। यह शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इसलिए ऐसा होने पर सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएं। मसूड़ों से खून आने के पीछे के कुछ कारण इस लेख में जानें।

Causes Of Bleeding Gums While Brushing Teeth

Causes Of Bleeding Gums While Brushing Teeth: बहुत से लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि जब वे सुबह दांत ब्रश करते हैं, तो उनके मसूड़ों से खून आता है। कभी-कभी इस तरह की परेशानी होना सामान्य है, क्योंकि कई बार गलत तरीके से ब्रश करने से मसूड़े छिल जाते हैं, जिसकी वजह से खून आ सकता है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति को बार-बार ब्रश करने पर मसूड़ों से खून आने की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आपको बता दें कि यह शरीर में कुछ समस्याओं का संकेत हो सकता है। ऐसी कई स्थितियां हैं, जो हमारे मसूड़ों को कमजोर बनाती हैं और खून आने का कारण बनती है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति के मसूड़ों से आए दिन ब्रश करते समय खून आता है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और सीधा डेंटिस्ट के पास जाना चाहिए। ब्रश करते समय मसूड़ों से खून आने के पीछे क्या-क्या कारण हो सकते है, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने जय माता डेंटल क्लीनिक के डेंटल एक्सपर्ट और डेंटिस्ट दीपक शुक्ला से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

ब्रश करते समय मसूड़ों से खून आने के हो सकते हैं ये कारण- Causes Of Bleeding Gums While Brushing Teeth In Hindi

संबंधित खबरें

डेंटिस्ट दीपक शुक्ला के अनुसार, मसूड़ों से खून आने का सबसे प्रमुख कारण हैं, उनमें सूजन होना। मसूड़ों में सूजन की इस समस्या को मेडिकल भाषा में पेरियोडोंटल डिजीज कहा जाता है। इस स्थिति में दांत और मसूड़ों के आसपास इन्फेक्शन हो जाता है। इसके कारण दांतों के आसपास प्लाक जमने लगता है। इससे मसूड़ों में दर्द और सूजन देखने को मिलती है। ऐसे में जब आप दांतों को ब्रश करते हैं, तो मसूड़ों में हल्का सा लगने पर भी उनमें दर्द होता है और जोर डालने पर उनसे खून आने लगता है। इसके अलावा, मसूड़ों से खून आने के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे,

संबंधित खबरें
End Of Feed