सोते समय कुछ लोगों के मुंह से क्यों गिरती है लार, कारण जान रह जाएंगे हैरान, जानिए क्या है इलाज

What Causes Drooling During The Night: सोते समय लार बहना आम बात हो सकती है, लेकिन इसे बार-बार होने देना ठीक नहीं है। कुछ मामलों में यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकती है। इसलिए अगर आपके मुंह से भी रात में सोते समय लार गिरती है, तो इसे भूलकर भी अनदेखा न करें। यहां जानें सोते समय मुंह से लार क्यों आती है, इसके कारण और इलाज।

What Causes Salivating While Sleeping In HindiWhat Causes Salivating While Sleeping In Hindi

What Causes Drooling During The Night: क्या आपने कभी सोते वक्त अपने तकिए पर लार के धब्बे देखे हैं और सोचा है, "ये क्यों हो रहा है?" यह समस्या बहुत आम है और अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं? कभी यह आपकी सोने की पोजिशन की वजह से होता है, तो कभी यह आपकी सेहत से जुड़ी किसी परेशानी का संकेत हो सकता है, जैसे साइनस की समस्या, एसिडिटी या किसी दवाई का असर।

लार का बहना भले ही सामान्य लगे, लेकिन अगर यह बार-बार हो रहा है, तो इसे हल्के में न लें। यह आपकी सेहत पर असर डाल सकता है। चलिए, आसान भाषा में समझते हैं कि ऐसा क्यों होता है और आप इसे कैसे ठीक कर सकते हैं।

सोते समय मुंह से लार गिरने के कारण - What Causes Salivating While Sleeping In Hindi

सोने की पोजिशन

अगर आप पेट के बल या करवट लेकर सोते हैं, तो आपका मुंह खुला रह जाता है। इस वजह से लार बाहर निकलने लगती है।

End Of Feed