आंख में दर्द के साथ-साथ होता है सिरदर्द? हो सकता है आंख से जुड़ी इस गंभीर बीमारी का लक्षण, न करें अनदेखा

Eye Pain With Headache Causes In Hindi: अगर आपको भी आंखों के साथ-साथ सिर में भी गंभीर दर्द की समस्या होती है, तो यह आंखों से जुड़ी गंभीर समस्या जैसे मोतियाबिंद और माइग्रेन आदि का लक्षण हो सकता है। इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

Eye Pain With Headache Causes

Eye Pain With Headache Causes

Eye Pain With Headache Causes In Hindi: बहुत से लोगों के साथ हम देखते हैं कि उनकी आंखों में दर्द होता है। ऐसा उन लोगों के साथ अधिक होता है, जो दिनभर ऑफिस में लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन से चिपके रहते हैं या फिर मोबाइल का बहुत ज्यादा यूज करते हैं। ऐसे में इस तरह की समस्या होना बहुत आम बात है। लेकिन कुछ लोगों के साथ अक्सर यह देखने को मिलता है कि उन्हें आंखों में दर्द के साथ-साथ सिरदर्द की समस्या भी हो जाती है। कभी-कभी ऐसा होना ठीक है, लेकिन अगर अक्सर किसी को आंखों में दर्द के साथ सिरदर्द भी होता है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये आंखों से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकते हैं। बहुत से लोग यह सवाल भी पूछते हैं कि उनकी आंख और सिर में एक साथ दर्द क्यों होता है? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डॉ. प्रियंका सहरावत (MBBS LHMC, MD Medicine and DM Neurology- AIIMS Delhi) से बात की। इस लेख में जानें आंखों में दर्द के साथ सिरदर्द किस वजह से होता है।

आंखों में दर्द के साथ-साथ सिरदर्द क्यों होता है- Eye Pain With Headache Causes In Hindi

डॉ. प्रियंका के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को आंख और सिर में एक साथ दर्द होता है, तो यह ग्लूकोमा यानी काला मोतिया का लक्षण हो सकता है। जिसे कैटेरेक्ट कहते हैं वह सफेद मोतिया होता है। लेकिन इस तरह की समस्या ग्लूकोमा के कारण देखने को मिलती है। इस स्थिति में आंखों पर बहुत दबाव पड़ता है, जिससे आंखों की नर्व्स डैमेज होती हैं। इन नर्व को ऑप्टिक नर्व कहा जाता है, जो आंखों को मस्तिष्क से जोड़ने में मदद करती हैं। ये आंखों पर अधिक दबाव के कारण डैमेज होने लगती हैं। उनके फाइबर भी धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं। इसकी वजह से आपकी नजर कमजोर या आंखों की रोशनी कम हो सकती है, आंखों में बहुत तेज दर्द हो सकता है, आंखें लाल हो सकती हैं और सिर में एक तरफ दर्द भी हो सकता है। इसके कारण माइग्रेन सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है।

आंख के साथ-साथ सिरदर्द होने पर क्या करें?

यदि आपको एक तरफा सिरदर्द है और आप किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ से मिलने जा रहे हैं, तो ये 3 टेस्ट जरूर करवाएं

  • आंखों वाले डॉक्टर के पास जाएं और आंखों का प्रेशर चेक कराएं
  • आंखों के पर्दे की जांच कराएं।
  • आंखों का नंबर,दृष्टि चेक कराएं।

जिन लोगों को माइग्रेन सिरदर्द रहता है उन्हें भी यह टेस्ट जरूर कराने चाहिए। क्योंकि आंखों पर दबाव बढ़ना, उनमें सूजन, दर्द आदि जैसी समस्याएं माइग्रेन का कारण बन सकती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!
    संबंधित खबरें
    Chhath Puja Fasting Tips  डायबिटीज में रख रहे हैं छठ का व्रत तो रखें इन बातों का ध्यान डॉक्टर से जानें कैसे रख सकते हैं ब्लड शुगर कंट्रोल

    Chhath Puja Fasting Tips : डायबिटीज में रख रहे हैं छठ का व्रत तो रखें इन बातों का ध्यान, डॉक्टर से जानें कैसे रख सकते हैं ब्लड शुगर कंट्रोल

    बार-बार हो जाता है यूरिन इन्फेक्शन पेशाब में जलन के साथ होता है सफेद डिस्चार्ज तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे चुटकियों में होगी UTI की छुट्टी

    बार-बार हो जाता है यूरिन इन्फेक्शन, पेशाब में जलन के साथ होता है सफेद डिस्चार्ज तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, चुटकियों में होगी UTI की छुट्टी

    ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये देसी चीजें शरीर में जमा चर्बी का नहीं रहेगा नामोनिशान अंदर हो जाएगा बाहर निकला पेट

    ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये देसी चीजें, शरीर में जमा चर्बी का नहीं रहेगा नामोनिशान, अंदर हो जाएगा बाहर निकला पेट

    शरीर की गंदगी को खींच निकाल फेंकती हैं ये सब्जी चुटकियों में करती हैं Body Detoxसेहत को देती हैं चमत्कारी फायदे

    शरीर की गंदगी को खींच निकाल फेंकती हैं ये सब्जी, चुटकियों में करती हैं Body Detox,सेहत को देती हैं चमत्कारी फायदे

    Chhath in Delhi  मैली यमुना में डुबकी लगाने पहुंच रहे छठी मैया के भक्त बाद में जरूर करें ये काम कहीं श्रद्धा पहुंचा ना दे नुकसान

    Chhath in Delhi : मैली यमुना में डुबकी लगाने पहुंच रहे छठी मैया के भक्त, बाद में जरूर करें ये काम, कहीं श्रद्धा पहुंचा ना दे नुकसान

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited