सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ सकता है मोटापा, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, आज से ही गांठ बांध लें ये बात

What Causes Winter Weight Gain In Hindi: सर्दियों के मौसम में लोग अक्सर यह शिकायत करते हैं, कि उनका वजन बढ़ने लगता है। जिन लोगों को पहले से वजन अधिक है या मोटापे से ग्रस्त हैं, उनके लिए यह खतरनाक हो सकता है। आपको बता दें कि कुछ दैनिक गलतियों की वजह से आपका वजन बढ़ सकता है। यहां जानें इनके बारे में..

What Causes Winter Weight Gain In Hindi

What Causes Winter Weight Gain In Hindi: सर्दियों के मौसम में आपने अक्सर देखा होगा कि दुबले पतले लोगों का भी वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में वह सूखकर लकड़ी हो जाते हैं। आपने अक्सर लोगों को यह सलाह देते हुए भी सुना होगा कि वजन बढ़ाने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा होता है। लेकिन आपको बता दें कि जिन लोगों को वजन पहले से बढ़ा हुआ है या मोटापे से ग्रस्त हैं, उनके लिए यह मौसम बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि इस दौरान वजन कंट्रोल रखना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। जाने अनजाने में हम लोग कई ऐसी गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से शरीर का वजन बढ़ने लगता है। अगर आप वजन कंट्रोल रखना चाहते हैं, तो आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इस लेख में हम आपके साथ सर्दियों में वजन बढ़ने के कारण और इससे बचने के उपाय शेयर कर रहे हैं।

सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ जाता है वजन - Mistakes That Cause Weight Gain In Winter In Hindi

फिजकल एक्टिविटी की कमी

ठंड के मौसम में लोग अधिकांश समय रजाई,कंबल में बैठे-बैठे घर के भीतर गुजारते हैं। वह चलना-फिरना बहुत कम करते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म धीमा होता है।

बढ़ जाता है कैलोरी इनटेक

सर्दियों में लोगों को दैनिक कैलोरी इनटेक बढ़ जाता है। वह दिन में कई-कई कप चाय, इसके साथ अनहेल्दी स्नैक और पराठे आदि का सेवन अधिक करते हैं। इसके अलावा, अन्य तले-भुने फूड भी अधिक खाते हैं, जिससे कैलोरी बढ़ती है।

End Of Feed