सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ सकता है मोटापा, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, आज से ही गांठ बांध लें ये बात
What Causes Winter Weight Gain In Hindi: सर्दियों के मौसम में लोग अक्सर यह शिकायत करते हैं, कि उनका वजन बढ़ने लगता है। जिन लोगों को पहले से वजन अधिक है या मोटापे से ग्रस्त हैं, उनके लिए यह खतरनाक हो सकता है। आपको बता दें कि कुछ दैनिक गलतियों की वजह से आपका वजन बढ़ सकता है। यहां जानें इनके बारे में..
What Causes Winter Weight Gain In Hindi
What Causes Winter Weight Gain In Hindi: सर्दियों के मौसम में आपने अक्सर देखा होगा कि दुबले पतले लोगों का भी वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में वह सूखकर लकड़ी हो जाते हैं। आपने अक्सर लोगों को यह सलाह देते हुए भी सुना होगा कि वजन बढ़ाने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा होता है। लेकिन आपको बता दें कि जिन लोगों को वजन पहले से बढ़ा हुआ है या मोटापे से ग्रस्त हैं, उनके लिए यह मौसम बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि इस दौरान वजन कंट्रोल रखना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। जाने अनजाने में हम लोग कई ऐसी गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से शरीर का वजन बढ़ने लगता है। अगर आप वजन कंट्रोल रखना चाहते हैं, तो आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इस लेख में हम आपके साथ सर्दियों में वजन बढ़ने के कारण और इससे बचने के उपाय शेयर कर रहे हैं।
सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ जाता है वजन - Mistakes That Cause Weight Gain In Winter In Hindi
फिजकल एक्टिविटी की कमी
ठंड के मौसम में लोग अधिकांश समय रजाई,कंबल में बैठे-बैठे घर के भीतर गुजारते हैं। वह चलना-फिरना बहुत कम करते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म धीमा होता है।
बढ़ जाता है कैलोरी इनटेक
सर्दियों में लोगों को दैनिक कैलोरी इनटेक बढ़ जाता है। वह दिन में कई-कई कप चाय, इसके साथ अनहेल्दी स्नैक और पराठे आदि का सेवन अधिक करते हैं। इसके अलावा, अन्य तले-भुने फूड भी अधिक खाते हैं, जिससे कैलोरी बढ़ती है।
धीमा मेटाबॉलिज्म
मौसम में तामपान में गिरावट का असर हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म पर भी पड़ता है। सर्दियों में स्वाभाविक रूप से व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म सामान्य से धीमा हो जाता है। ऐसे में लोग अगर हाई कैलोरी फूड्स, तला-भुना अधिक खाते हैं, तो ऐसे में शरीर अतिरिक्त चर्बी जमा होने लगती है।
पानी पीते हैं कम
गर्मियों की तुलना में ठंड के मौसम में लोगों को प्यास बहुत कम लगती है। लोग भी इस दौरान अधिक पानी पीने से बचते हैं, क्योंकि इससे बार-बार पेशाब भी आता है। इससे शरीर में हाइड्रेशन और डिटॉक्सिफिकेशन की प्रक्रिया प्रभावित होती है और शरीर की आंतरिक रूप से सफाई नहीं हो पाती, जिससे चर्बी बढ़ती है।
सर्दियों में वजन बढ़ने से कैसे रोकें - How To Avoid Winter Weight Gain In Hindi
कैलोरी कंट्रोल
अगर आप सर्दियों में मोटापे से बचना और वजन कंट्रोल रखना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे जरूरी है दैनिक कैलोरी इनटेक का ध्यान रखना। आपको अधिक कैलोरी का सेवन करने से बचना चाहिए। अनहेल्दी स्नैक्स खाने से बचें, तला-भुना न खाएं, पराठे आदि भी सीमित मात्रा में खाएं। आप फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर डाइट लें।
हेल्दी स्नैक्स
अगर आपको बार-बार चाय पीने की तलब लगती है, तो दूध और चीनी वाली चाय के बजाए ग्रीन टी, अदरक की चाय, दालचीनी की चाय, कैमोमाइल टी, पुदीने की चाय आदि जैसी हर्बल चाय का सेवन करें। इससे शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और शरीर की चर्बी कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, आपको शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर पानी पीना चाहिए।
एक्सरसाइज करें
वजन कंट्रोल रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप शारीरिक रूप से एक्टिव रहें। यह शरीर की अतिरिक्त कैलोरी बर्न करने के साथ-साथ चर्बी जलाने में भी मदद करता है। इसलिए कोशिश करें कि दिन में कम से कम 30-40 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें। इसके लिए आप वेट ट्रेनिंग, साइकिलिंग, योग, पैदल चलना और रनिंग आदि जैसी सरल एक्सरसाइज भी कर सकती हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vineet author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited