नींद की कमी से शरीर में बनने लगती हैं ये गंभीर बीमारियां, अच्छी और गहरी नींद के लिए करें ये काम
Disease Caused By Lack Of Sleep: गंभीर रोगों से बचने के लिए रात में 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें। यह आपको सेहदमंद रखने और संपूर्ण स्वास्थ्य के कल्याण में बहुत अहम भूमिका निभाती है। लेकिन बहुत से लोगों को रात में नींद नहीं आती है, उन्हें अनिद्रा के कारण उन्हें नींद ठीक से नहीं आती है।
Disease Caused By Lack Of Sleep
Disease Caused By
नींद की कमी से कौन सी बीमारी होती है - Disease Caused By Lack Of Sleep In Hindi
डॉ. प्रियंका सहराव (MBBS, MD Medicine And Neurologist) की मानें तो नींद की कमी कई क्रोनिक स्थितियों को जन्म दे सकते हैं। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हमारा मानसिक स्वास्थ्य होता है। इसके अलावा, जो लोग पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं उनमें मोटापा, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, किडनी से जुड़ी समस्याएं, हृदय रोग और स्ट्रोक आदि जैसी समस्याएं देखने को मिलती है। अध्ययन में भी नींद की कमी को इन बीमारियों के प्रमुख जोखिम कारक के रूप में देखा गया है।
रात में अच्छी नींद लेने के लिए क्या करें?
- सबसे पहला काम तो यह करें कि जल्दी और रोज एक ही समय पर सोने की आदत डालें।
- सोने से 3-4 घंटे पहले डिनर कर लें।
- सोने से 3-4 पहले कुछ चीजों का सेवन न करें जैसे शराब, चाय-कॉफी और अन्य कैफीन युक्त चीजें आदि।
- नियमित एक्सरसाइज करने की आदते डालें, इससे रात में अच्छी नींद आती है।
- सोते समय कमरे का माहौल सोने वाला बनाएं, लाइट बंद कर दें या बहुत कम रोशनी रखें।
- कमरे का तापमान न तो बहुत ज्यादा रखें और न ही बहुत कम।
- देर रात मोबाइल, टीवी या लैपटॉप से दूर रहें।
- अच्छी और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लें।
इन टिप्स को अपने स्लीप रूटीन का हिस्सा बनाकर आप आसानी से नींद से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इनकी मदद से रात में अच्छी नींद लेने में मदद मिलेगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सुपरडोज हैं ये 10 फूड, सूखी लकड़ी से शरीर को भी बना सकते हैं लोहे जैसा, खाकर बनेंगे पहलवान
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited