Dengue Fever Diet: डेंगू होने पर अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें, होगी जल्दी रिकवरी, भागेगी कमजोरी

Food to eat in Dengue fever (डेंगू बुखार की डाइट) : डेंगू बुखार होने पर शरीर में प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं जिससे कमजोरी हो जाती है। इससे उबरने के लिए अच्छी डाइट जरूरी है। यहां जानें डेंगू होने पर क्या खाना चाहिए।

Food to eat in Dengue fever (डेंगू होने पर क्या खाएं)

Food to eat in Dengue fever (डेंगू होने पर क्या खाएं) : डेंगू बुखार मच्छर से होने वाला एक गंभीर बुखार है।जो हमारे शरीर पर बुरा असर डालता है। इसमें तेज बुखार से शरीर तपता है, प्लेटलेट्स कम हो जाती है, इंटरनल ब्लीडिंग भी हो जाती है और कई मामलों में तो डेंगू से मौत भी हो जाती है।डेंगू होने के बाद इससे रिकवर करने में भी काफी समय लगता है। एक व्यक्ति को साल में औसतन चार बार डेंगू हो सकता है।इससे बचने के लिए आपके शरीर को एक अच्‍छे इम्यून सिस्टिम की जरूरत होती है। अगर पहले संक्रमण में ही आप अपना अच्‍छे से ख्याल रखते हैं, तो आगे चलकर होने वाले डेंगू से भी बचा जा सकता है और यह आपको पहले से हुए डेंगू से जल्दी रिकवर करने में भी मददगार साबित होता है। यहां हम लाएं हैं कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ जो डेंगू से जल्‍दी रिकवर करने में आपकी मदद करेंगें।

संबंधित खबरें

डेंगू बुखार होने पर क्या खाएं

संबंधित खबरें

1. नारियल पानी

डेंगू बुखार में शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है, इसलिए डॉ. हमेशा ज्यादा से ज्‍यादा पानी पीने और लिक्विड लेने की सलाह देते हैं।शरीर को डिहाइड्रेशन से बचने के लिए नारियल पानी कारागार है। बुखार में आपको रोजाना एक से दो गिलास नारियल पानी अवश्य पीना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed