एक महीने तक नमक खाना बंद कर दे तो क्या होगा? ये फायदेमंद है या नुकसानदेह - जानें इसके सेहत पर प्रभाव

What Happens If We Don't Eat Salt For A Month: बहुत से लोग हेल्दी रहने के चक्कर में नमक को पूरी तरह से अपनी डाइट से बाहर कर देते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही है? नमक शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यों में अहम भूमिका निभाता है। अगर नमक को पूरी तरह से डाइट से बाहर कर दिया जाता है, तो इसके सेहत पर गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

What Happens If We Don't Eat Salt For A Month

What Happens If We Don't Eat Salt For A Month: भोजन में जब तक नमक ना हो, तब तक स्वाद अधूरा सा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह सिर्फ हमारे भोजन का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है, बल्कि यह हमारे शरीर के कई कार्यों में भी बहुत अहम भूमिका निभाता है। लेकिन आपने अक्स हेल्थ एक्सपर्ट को यह सलाह देते सुना होगा कि नमक का सेवन कम से कम मात्रा में करना चाहिए। क्योंकि, इसकी अधिक मात्रा स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं। साथ ही, सफेद नमक के बजाए सेंधा नमक या नमक के अन्य विकल्पों का सेवन करने की भी सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि अधिक नमक का सेवन शरीर में वॉटर रिटेंशन, हार्मोनल असंतुलन, थायराइड, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों के खतरे को बढ़ाता है। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि लोग स्वस्थ रहने के चक्कर में कई बार पूरी तरह से सफेद नमक को डाइट से बाहर कर देते हैं। वे या तो नमक के अन्य विकल्पों का प्रयोग करते हैं या फिर पूरी तरह से नमक खाने से परहेज करते हैं। आपको बता दें कि ऐसा करने की वजह से शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि 1 महीने तक अगर नमक को पूरी तरह से डाइट से बाहर कर देते हैं, तो इसके सेहत पर क्या प्रभाव देखने को मिलेंगे? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

आइए पहले जानते हैं नमक के शरीर में क्या कार्य होते हैं - Functions Of Salt In Body In Hindi

आपको बता दें कि जब शरीर के बेहतर स्वास्थ्य और फंक्शन की बात आती है, तो नमक की इसमें बहुत अहम भूमिका होती है। नमक सोडियम और क्लोराइड से मिलकर बना होता है। ये शरीर में तरल के संतुलन को रेगुलेट करने, साथ ही मांसपेशियों व तंत्रिकाओं के फंक्शन में सुधार करने में मदद करते हैं। ये शरीर में ब्लड प्रेशर के सामान्य स्तर को बनाए रखने के लिए भी जरूरी है। नमक में मौजूद आयोडीन थायराइड फंक्शन और हार्मोन्स के संतुलन के लिए आवश्यक है। इसलिए, नमक को पूरी तरह से डाइट से बाहर करने की सलाह नहीं दी जाती है, इससे सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

अगर हम 1 महीने तक नमक छोड़ दें तो क्या होगा - What Happens If You Don't Eat Salt For A Month

अगर आप पूरी तरह से नमक खाना बंद कर देते हैं, तो इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बिगड़ता है। यह डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है। इसकी वजह से में मौजूद पानी बाहर निकल जाता है। अगर लगातार को कोई लंबे समय तक नमक का सेवन नहीं करता है, तो आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे,

End Of Feed