सुबह कॉफी की चुस्की लाएगी सुस्‍ती, पूरा दिन कुर्सी पर बैठ लेते रहेंगे उबासी, जानें कैसे होता है सेहत पर असर

कॉफी में मौजूद कैफीन आपके मूड को बेहतर बनाने के साथ ही आपको तुरंत एनर्जी देने का काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कुछ देर बाद आपको काफी सुस्त भी कर देता है। आज हम आपको सुबह कॉफी पीने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

morning coffee

दिन की शुरुआत एक कप कॉफी के साथ हो तो दिन बन जाता है। ऐसा आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा। क्योंकि कॉफी में मौजूद कैफीन आपके मूड को बेहतर बनाने का काम करता है। वहीं कुछ लोग कॉफी का पहला घूंट लेते ही काफी एनर्जेटिक महसूस करने लगते हैं। यही कारण है कि हमारे देश में कॉफी की सालाना खपत औसतन 30 कॉफी प्रति व्यक्ति है। वहीं बात करें यूरोपीय देशों की तो वहां कॉफी की खपत और भी ज्यादा होती है। आइए जानते हैं सुबह-सुबह कॉफी पीने से सेहत पर कैसा असर दिखता है? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

सुबह कॉफी पीने का सेहत पर असर

हेल्थ से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह की कॉफी का हमारी सेहत पर असर इन बातों के आधार पर आप कितनी मात्रा में और किस समय कॉफी पी रहे हैं। आज हम आपको सुबह एक कप कॉफी को सुबह 8-12 बजे तक पीने के सेहत पर होने वाले असर को बताने जा रहे हैं। हालांकि हम आपको साफ कर दें कि हम यह किसी एक्सपर्ट की राय के तौर पर नहीं बता रहे हैं, ये केवल मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है।

कितनी देर बाद दिखता है असर

कॉफी पीने के बाद लोग तुरंत एनर्जेटिक महसूस करने लगते हैं, तो आपको बता दें कि यह केवल मानसिक तौर पर संभव है। क्योंकि कैफीन हमारे शरीर में अवशोषित होने पर लगभग 20 मिनट का समय लेती है। इसलिए कॉफी पीने के 20 मिनट बाद आप काफी उत्तेजक महसूस करते हैं।

End Of Feed