क्या होता है 5X5 वर्कआउट प्लान, जिससे आती है शरीर में फौलादी ताकत, मसल फुलाने के लिए होता है रामबाण

What Is 5x5 Workout In Hindi: अगर आप शरीर को मजबूत बनाने और मांसपेशियां बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन वर्कआ प्लान ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए 5x5 वर्कआउट प्लान एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह एक ऐसा प्लान है जो शरीर की ताकत बढ़ाता है और फौलाद जैसा मजबूत बनाता है। लेकिन इस प्लान के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, यहां जानें इसके बारे में विस्तार से...

What Is 5x5 Workout In Hindi

What Is 5x5 Workout In Hindi

What Is 5x5 Workout In Hindi: आजकल फिट दिखना तो ट्रेंड बन चुका है, लेकिन सिर्फ दिखना ही नहीं, असली ताकत भी जरूरी है। जरा सोचिए, अगर एक ऐसा वर्कआउट प्लान मिल जाए जिससे ना सिर्फ मसल्स बनें बल्कि अंदर से फौलादी ताकत भी आए, तो कैसा रहेगा? यही करता है 5X5 वर्कआउट प्लान। ये एक ऐसा सिंपल लेकिन दमदार प्लान है, जो आपके शरीर को स्ट्रॉन्ग बनाता है और मसल्स को तेजी से ग्रो करता है। इसमें जयादा एक्सरसाइज नहीं होती, लेकिन जो होती हैं, वो पूरे शरीर पर असर डालती हैं। अगर आप जिम में नए हैं या फिर स्ट्रेंथ और मसल्स गेन करना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक परफेक्ट शुरुआत हो सकता है।

क्या है 5X5 वर्कआउट प्लान - What Is 5X5 Workout Plan In Hindi

5X5 वर्कआउट का मतलब होता है हर एक्सरसाइज के 5 सेट और हर सेट में 5 रेप्स। इसमें सिर्फ कुछ बेसिक कंपाउंड एक्सरसाइज होती हैं जैसे:

  • स्क्वैट्स
  • बेंच प्रेस
  • डेडलिफ्ट
  • ओवरहेड प्रेस
  • बारबेल रो

ये एक्सरसाइजेस पूरे शरीर की बड़ी मसल्स को टारगेट करती हैं और आपकी ताकत बढ़ाती हैं। इसे हफ्ते में 3 दिन किया जाता है, ताकि शरीर को रिकवरी का समय भी मिल सके।

मसल्स बनाने के लिए क्यों है ये रामबाण?

इस प्लान की खासियत है कि इसमें भारी वज़न और सही टेकनीक के साथ कम रेप्स किए जाते हैं, जिससे मसल्स पर सीधा असर पड़ता है। आप धीरे-धीरे वजन बढ़ाते हैं, और इसी से मसल्स मजबूत और मोटे होते जाते हैं। जो लोग जल्दी मसल्स बनाना चाहते हैं लेकिन बहुत ज्यादा वर्कआउट से कंफ्यूज हो जाते हैं, उनके लिए ये एकदम सिंपल और असरदार तरीका है।

ताकत चाहिए तो ये प्लान जरूर अपनाएं

5X5 प्लान सिर्फ मसल्स बनाने तक सीमित नहीं है, ये आपकी कच्ची ताकत को पक्का बनाता है। जैसे-जैसे आप वेट बढ़ाते हैं, आपकी बॉडी को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है और ताकत भी बढ़ती है। खासकर स्क्वैट्स और डेडलिफ्ट जैसी एक्सरसाइज आपकी बैक, लेग्स और कोर को मजबूत बनाती हैं-यानी अंदर से फौलादी शरीर तैयार होता है।

शुरुआती लोगों के लिए क्यों है बेस्ट ऑप्शन?

अगर आप जिम में नए हैं और समझ नहीं आ रहा कि कहां से शुरू करें, तो 5X5 प्लान एकदम सही चॉइस है। इसमें कोई पेचीदा मशीनें या लंबी वर्कआउट लिस्ट नहीं होती। सिर्फ 3-4 एक्सरसाइज और फोकस सिर्फ सही फॉर्म और धीरे-धीरे वजन बढ़ाने पर। हफ्ते में तीन दिन ही करना होता है, जिससे थकान भी नहीं होती और बॉडी को ठीक से रिकवरी भी मिलती है।

ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

हमेशा सही फॉर्म से एक्सरसाइज करें, वरना इंजरी हो सकती है।

शुरुआत में हल्के वज़न से स्टार्ट करें और धीरे-धीरे बढ़ाएं।

डाइट और नींद पर खास ध्यान दें, तभी मसल्स सही तरीके से बनेंगे।

हफ्ते में कम से कम एक दिन रेस्ट जरूर लें, ताकि मसल्स को रिकवरी मिले।

फौलादी ताकत और मसल्स के लिए 5X5 को बनाएं साथी

अगर आप एक ऐसा वर्कआउट चाहते हैं जो सिंपल भी हो और असरदार भी, तो 5X5 प्लान को जरूर अपनाएं। इससे ना सिर्फ आपकी बॉडी मजबूत बनेगी, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। ये प्लान दिखाता है कि जरूरी नहीं हर दिन घंटों जिम में बिताएं-सही तरीका अपनाएं और फर्क खुद देखें।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited