ALCAPA सिंड्रोम क्या है? जानिए बच्चों में होने वाले इस रेयर हार्ट डिजीज के बारे में यहां

ALCAPA syndrome: ALCAPA सिंड्रोम बच्चों में होने वाली एक रेयर समस्या है। यह एक कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट है यानी यह जन्म के समय ही शिशुओं में होता है। इस रोग के लक्षण शिशु के जन्म के बाद दो महीने के बीच में नजर आ सकते हैं। जानिए इसके लक्षण और इलाज।

बच्चों में ALCAPA सिंड्रोम के बारे में जानें

मुख्य बातें
  • ALCAPA सिंड्रोम को एनोमलस लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी फ्रॉम द पल्मोनरी आर्टरी के नाम से जाना जाता है।
  • बच्चों में होने वाली समस्या दुर्लभ लेकिन गंभीर है।
  • इसका सही समय पर उपचार कराना जरूरी है।

ALCAPA syndrome: ALCAPA सिंड्रोम की फुल फॉर्म है एनोमलस लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी फ्रॉम द पल्मोनरी आर्टरी (Anomalous left coronary artery from the pulmonary artery)। यह एक कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट है यानी यह जन्म के समय ही शिशुओं में होता है। इस रोग में लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी का पल्मोनरी आर्टरी से अब्नॉर्मली निर्माण होता है। आमतौर पर लेफ्ट और राइट कोरोनरी आर्टरीज का निर्माण एओर्टा से होता है और हार्ट तक ब्लड के साथ ऑक्सीजन की सप्लाई करता है। बच्चों में ALCAPA के कारण हार्ट मसल्स तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती है, जिससे हार्ट मसल्स कमजोर या नष्ट हो जाती है। यह डैमेज्ड हार्ट मसल पर्याप्त रूप से पंप नहीं कर पाते हैं, जिससे कार्डियोमायोपैथी और हार्ट फेलियर की समस्या हो सकती है। आइए जानें बच्चों में ALCAPA सिंड्रोम के बारे में पूरी जानकारी।

बच्चों में ALCAPA सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?

End Of Feed