Blackheads & Whiteheads: जानिए ब्लैकहेड्स एंड व्हाइटहेड्स के बारे में यहां और क्या है इनका इलाज

Blackheads & Whiteheads: ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स स्किन पर होने वाली परेशानी है। यह स्किन की मृत कोशिकाओं की वजह से हो सकता है। इसके अलावा ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स एंड व्हाइटहेड्स के बारे में और इलाज का आसान तरीका क्या है?

व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स का इलाज

मुख्य बातें
  • ब्लैकहेड्स की वजह से स्किन की सतह हो जाती है काली
  • व्हाइटहेड्स में स्किन पर नजर आते हैं सफेद-सफेद छोटे-छोटे एक्ने
  • दही और बेकिंग सोडा से करें व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेट्स का इलाज

Blackheads & Whiteheads: ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स स्किन संबंधी समस्या है। यह परेशानी मुख्य रूप से नाक से आसपास होती है। ब्लैडहेड्स और व्हाइटहेड्स की परेशानी में स्किन पर छोटे-छोटे कील नजर आते हैं। स्किन के पोर्स में डेड सेल्स और ऑयल जमा होने की वजह से व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स की परेशानी हो सकती है। इसकी वजह से स्किन के बड़े छिद्र या फिर सीबम बंद हो जाते हैं। इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स एंड व्हाइटहेड्स के बारे में यहां और क्या है इनका इलाज?

व्हाइटहेड्स क्या है?

व्हाइटहेड एक तरह से एक्ने की परेशानी होती है। यह परेशानी स्किन तब होती है, जब स्किन की कोशिकाएं, तेल और बैक्टीरिया की वजह से छिद्र में फंस जाते हैं। एक्ने कई तरह के घावों या फुंसी की वजह से हो सकते हैं। यह एक्ने की तरह स्किन के नीचे होते हैं, जो सफेद गांठ जैसा नजर आता है। इसे ही व्हाइटहेड्स कहा जाता है।

End Of Feed