COPD Facts: दिल्ली में वायु प्रदूषण ने बढ़ाई खतरनाक COPD की समस्या, डॉक्टर ने बताया कैसे पाएं छुटकारा

What is COPD: वायु प्रदूषण चाहे बाहर का हो या अंदर का, दोनों की वजह से सीओपीडी होने की सम्भावना बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है। यह एक लॉन्ग टर्म बीमारी है। हमने एक एक्सपर्ट के माध्यम से आप लोगों को बताने का प्रयास किया है कि क्यों ये बीमारी इतनी खतरनाक है और किन वजहों से इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही जानें कि इससे कैसे बचा जा सकता है।

COPD- जानें इस बढ़ती गंभीर बीमारी के बारे में

What is COPD: दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में बना रहा है। पिछले 4 महीने से प्रदूषण का लेवल खराब श्रेणी में है जिसके बाद लोगों को तरह-तरह की समस्याएं भी हो रही हैं। कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत, ऑक्सीजन का कमी महसूस होना और भी तमाम दिक्कतें हो रही है लेकिन अब COPD नामक बीमारी का भी नाम सामने आ रहा है जिसके लोग शिकार हो रहे हैं यह केवल एयर पॉल्यूशन की वजह से नहीं अधिक सिगरेट पीने के वजह से प्रदूषित हवा में रहने की वजह से भी हो जाती है। डॉक्टर से समझते हैं कि आखिर इससे किस तरह से निपटा जा सकता है और इसके लक्षण किस तरह के होते हैं।

संबंधित खबरें

डॉ. विवेक नांगिया ( प्रधान निदेशक और प्रमुख, इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन, मैक्स हॉस्पिटल, साकेत) ने बताया कि सीओपीडी का फुल फॉर्म होता है क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज। इसका मतलब होता है कि यह एक क्रोनिक यानी की लॉन्ग टर्म बीमारी है जो लंबी चलती है। इसकी वजह से सांस की नलियों पर इम्पैक्ट आता है और जो लंग्स के एयर सैक्स होते हैं जिनको हम Alveoli कहते हैं उनपे इम्पैक्ट आता है। तो किसी में एयर वेस भी होता है, किसी में Alveoli में होता है किसी में दोनों में होता हैं।

संबंधित खबरें

COPD मरीजों में Normal और इमरजेंसी signs क्या होते हैं

संबंधित खबरें
End Of Feed