Covid Virus India: क्या है कोरोना का हार्ट अटैक से कनेक्शन...वैक्सीनेशन कितना जिम्मेदार

Covid Linked to Heart Disease: कोरोना काल के बाद से हार्ट अटैक से होने वाली मौत के आंकड़ो में 10 से 15 प्रतिशत इजाफा हुआ है। खासकर युवा अधिक इसके चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि, कोरोना का हार्ट अटैक से क्या कनेक्शन है व वैक्सीनेशन हार्ट अटैक के लिए कितना जिम्मेदार है। यहां आप इन सभी सवालों के जवाब जान सकते हैं।

Corona Virus India: क्या है कोरोना का हार्ट अटैक से कनेक्शन

मुख्य बातें
  • कोरोना काल के बाद हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि।
  • कोराना संक्रमितों को हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा।
  • सांस फूलना या सीने में जलन या दर्द को ना करें नजरअंदाज।

Covid Linked to Heart Disease: कोराना काल के बाद से हार्ट अटैक बेहद आम हो गया है। चलते फिरते, नाचते-गाते हार्ट अटैक से होने वाली मौत ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियोज वायरल होते हैं, जिसमें व्यक्ति चलते फिरते या एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक से अपनी (Covid Linked to Heart Attack) जान गंवा देता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो विश्व स्तर पर ह्रदय रोग मौत का सबसे बड़ा (Covid-19) कारण है। बीते दिनों कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रति मिनट 35 से 50 वर्ष की उम्र के 4 लोगों को हार्ट अटैक अपनी चपेट (Covid And Heart Attack symptoms) में लेता है। वहीं इंडियन हार्ट एसोसिएशन के आंकड़ो पर नजर डालें तो 50 वर्ष से कम उम्र के 50 फीसदी और 40 साल से कम उम्र के 25 फीसदी लोगों में हार्ट अटैक का जोखिम देखा गया है।

संबंधित खबरें

कोरोना काल के बाद से नौजवानों में दिल के दौरे का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि, वैक्सीनेशन के बाद से तेजी से हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि (Covid Cases In India) हुई है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, आईसीएमआर पिछले तीन से चार महीने से इस पर शोध कर (Corona Cases In India) रहा है। अगले दो माह में इस पर अध्ययन के बाद रिपोर्ट जारी की जा (Corona Virus News) सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि, लगातार हार्ट अटैक से होने वाली मौत के आंकड़ो की समीक्षा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट द्वारा की जा रही है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट सामने आएगी। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं, इस पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ क्या कहते हैं। साथ ही इसमें कितनी सच्चाई है।

संबंधित खबरें

क्या वैक्सीनेशन है हार्ट अटैक का जिम्मेदार

संबंधित खबरें
End Of Feed