डेंगू की रिपोर्ट में NS1 का पॉजिटिव क्या मतलब है? जानें क्या इससे होती है संक्रमण की पुष्टि

What Is Dengue NS1 Positive Means In Hindi: बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि डेंगू में NS1 पॉजीटिव या निगेटिव आने का क्या मतलब होता है। डेंगू की रिपोर्ट में एक टेस्ट NS1 भी होता है। अब कुछ लोगों की रिपोर्ट में NS1 टेस्ट सकारात्मक आता है, तो वहीं कुछ की में यह NS1 नाकारात्मक आता है। लेकिन इसका मतलब क्या है, यह बहुत कम लोग ही जानते हैं।

What Is Dengue NS1 Positive Mean

What Is Dengue NS1 Positive Means In Hindi: देश में फिर मच्छरों ने आतंक मचाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों में देश में डेंगू-मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ हैं। इनकी वजह से लोगों के बीच काफी डर का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा, मौसम बदलने की वजह से भी लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में सर्दी-जुकाम होने पर भी लोग इस समय डेंगू-मलेरिया का परीक्षण करा रहे हैं, जिससे कि किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बच सकें। लेकिन डेंगू की रिपोर्ट को लेकर लोग में काफी कंफ्यूजन देखने को मिलती है। क्योंकि इस टेस्ट में कई ऐसी प्वाइंट्स या संक्रमण के रिजल्ट होते हैं, जिनको लेकर लोगों के बीच जानकारी की कमी है।

ऐसे में जब रिपोर्ट देखते हैं तो उन्हें काफी चीजें समझ नहीं आती हैं। डेंगू की रिपोर्ट में एक टेस्ट NS1 भी होता है। अब कुछ लोगों की रिपोर्ट में NS1 टेस्ट सकारात्मक आता है, तो वहीं कुछ की में यह NS1 नाकारात्मक आता है। लेकिन इसका मतलब क्या है, यह बहुत कम लोग ही जानते हैं। ऐसे में बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि डेंगू में NS1 पॉजिटिव या निगेटिव आने का क्या मतलब होता है। इस लेख में आज हम आपको इसके बारे में सबकुछ बताएंगे।

डेंगू में NS1 पॉजिटिव का क्या अर्थ है - What Is Dengue NS1 Positive Mean In Hindi

आपको बता दें कि NS1 एंटीजन एक तरह का प्रोटीन होता है। यह रक्त में डेंगू होने की शुरुआत में पाया जाता है। इसलिए डेंगू की शुरुआत की जांच करने के लिए यह टेस्ट किया जाता है। अगर किसी व्यक्ति की जांच में डेंगू एनएस1 परीक्षण पॉजीटिव आता है, तो यह दर्शाता है कि व्यक्ति के रक्त में डेंगू संक्रमण पाया गया है। यह इंगित करता है कि व्यक्ति डेंगू संक्रमण की चपेट में आ जाता है।

End Of Feed