'डिंगा-डिंगा' वायरस: अनोखी बीमारी जिसमें नाचने लगते हैं लोग, 300 से ज्यादा मरीजों को करा रही डांस, जाने क्या है बला
Dinga Dinga Virus Kya: हाल ही में एक अनोखी बीमारी सामने आई है, जिसका नाम डिंगा डिंगा वायरस बताया जा रहा है। इस वायरस की चपेट में आने वाले व्यक्ति नाचने लगता है। इसने दुनियाभर के लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। क्योंकि यह वायरस 300 से ज्यादा लोगों को अबतक अपनी चपेट में ले चुका है।
What Is Dinga Dinga Virus In Hindi
Dinga Dinga Virus Kya: दुनियाभर में एक नए वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस की चपेट में आने पर लोग नाचने लगते हैं। यह सुनने में काफी मजाकिया लग सकता है, लेकिन वास्तव में यह एक घातक वायरस है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक इस बीमारी की चपेट में 300 से अधिक लोग आ चुके हैं। फिलहाल यह वायरस पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले में फैल रही है। इतिहास में पहले भी इस तरह की बीमारी देखने को मिल चुकी है। सन् 1518 में फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में डांसिंग प्लेग नामक बीमारी सामने आई थी, जिसमें लोग कई-कई दिनों तक बेकाबू होकर नाचते थे। इसके कारण होने वाली थकान की वजह से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। डिंगा डिंगा वायरस की तुलना भी इस वायरस के साथ की जा रही है। यह बीमारी क्या है, इसके लक्षण कारण और इलाज क्या है, इस लेख में सबकुछ विस्तार से जानें...
डिंगा डिंगा वायरस क्या है - What Is Dinga Dinga Virus In Hindi
डिंगा-डिंगा एक खतरनाक बीमारी है। इससे पीड़ित व्यक्ति के शरीर में कंपन होने लगता है और वह कांपता है। वह चलने फिरते या कोई भी कार्य करते समय हिलता-डुलता रहता है। उसे देखने को में ऐसा लगता है कि जैसे वह व्यक्ति डांस कर रहा है। इसके अलावा, इस वायरस के चपेट में आने के बाद व्यक्ति को बुखार भी हो जाता है, जिसके बाद शरीर में कंपन और भी अधिक बढ़ जाता है और शरीर बेकाबू होने लगता है। इसकी वजह से व्यक्ति का चलने-फिरने से लेकर उठना बैठना तक मुश्किल हो जाता है। अच्छी बात है यह कि इस वायरस से अभी तक किसी व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है।
डिंगा डिंगा वायरस के लक्षण - Dinga Dinga Virus Symptoms In Hindi
फिलहाल डिंगा डिंगा वायरस के लक्षणों को लेकर कोई खास जानकारी मौजूद नहीं है। जैसा कि हमने ऊपर बताया है, इस वायरस की चपेट में आने के बाद व्यक्ति को तेज बुखार और शरीर में कंपन महसूस होता है। चलने-फिरने और उठने बैठने तक में परेशानी होती है। इस तरह की समस्या होने पर व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
डिंगा डिंगा वायरस का इलाज - Dinga Dinga Virus Treatment In Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल वायरस के उपचार के लिए लोगों कम्युनिटी हेल्थ टीमों के द्वारा एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग ही किया जा रहा है। इन दवाओं की मदद से व्यक्ति लगभग एक हफ्ते में ठीक हो जाते हैं। लेकिन इसके लिए कोई विशिष्ट दवा या उपचार फिलहाल मौजूद नहीं है और न ही इसकी रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
मोटापे की जानी दुश्मन है किचन में रखी ये हरी पत्तियां, पेट में जाकर बन जाती हैं फैट कटर, बिना मेहनत छांट देती है बैली फैट
डिप्रेशन बढ़ने का कारण कहीं आपके खानपान की आदतें तो नहीं? ये फूड खराब कर रहे मेंटल हेल्थ, आज ही करें डाइट से बाहर
सर्दियों में बढ़ जाता है फेफड़ों की इन बीमारियों का खतरा, जानें क्या होते हैं लक्षण और बचाव के उपाय
बच्चे को 1000 दिनों तक न दें चीनी, भविष्य में इन बीमारियों का हो सकते हैं शिकार, बचा लिया तो मिलेंगे कमाल के फायदे
Prostate Cancer: पुरुषों को होने वाले इस रोग पर जरूर पूछे जाते हैं ये सवाल, यहां जानें इस गंभीर बीमारी का पूरा सच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited